7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी चौकसी. इंटरमीडिएट की परीक्षा के सातवें दिन मात्र एक निष्कािसत

कम हुई कदाचारियों की संख्या परीक्षा के दौरान कदाचार पर रोक को लेकर प्रशासन की चौकसी कामयाब रही. सीसी कैमरे व त्रिस्तरीय जांच से नकलची पस्त हो गये हैं. हालांकि कुछ फर्जी परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश तो कर गये लेकिन प्रशासन की पैनी नजर से बच नहीं पाये व पकड़े गये. वहीं अबतक 126 नकलची […]

कम हुई कदाचारियों की संख्या

परीक्षा के दौरान कदाचार पर रोक को लेकर प्रशासन की चौकसी कामयाब रही. सीसी कैमरे व त्रिस्तरीय जांच से नकलची पस्त हो गये हैं. हालांकि कुछ फर्जी परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश तो कर गये लेकिन प्रशासन की पैनी नजर से बच नहीं पाये व पकड़े गये. वहीं अबतक 126 नकलची भी परीक्षा से निष्कासित किये जा चुके है.
मुंगेर : जिले में चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के सातवें दिन मंगलवार को प्रथम पाली में कुल 1049 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जबकि 60 परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कुल 1785 परीक्षार्थियों में से 1722 ने परीक्षा में भाग लिया. प्रथम पाली में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए. जबकि दूसरी पाली में एक छात्र को कदाचार करते पकड़े जाने पर निष्कासित किया गया.
परीक्षा के दौरान छात्रों पर हर वक्त रहती है वीक्षकों की पैनी नजर
प्रशासन की सख्ती के सामने नकलची हुए पस्त
परीक्षा केंद्रों पर लगाये गये सीसी कैमरे एवं त्रिस्तरीय जांच प्रक्रिया के बढ़ते दबिश में नकलची परीक्षार्थियों का मनोबल पस्त हो गया है. जिसके कारण मंगलवार को प्रथम पाली में एक भी छात्र नकल करते नहीं पाया गया.
जबकि दूसरी पाली में विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में जैसे ही एक छात्र ने नकल करने के लिए चीट निकाला कि उसे कमरे में उपस्थित वीक्षक ने रंगे हाथों पकड़ लिया. तत्क्षण केंद्राधीक्षक ने उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें