14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में केंद्रीय बलों का आना शुरू

सिलीगुड़ी. आने वाले विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त बनाये रखने के लिए केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों का आगमन शुरू हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्द्धसैनिक बल के जवान उत्तर बंगाल में विभिन्न स्थानों पर पहुंचने लगे हैं. दार्जिलिंग के अलावा सिलीगुड़ी एवं जलपाईगुड़ी में केन्द्रीय बल के जवान पहुंच गये हैं. […]

सिलीगुड़ी. आने वाले विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त बनाये रखने के लिए केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों का आगमन शुरू हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्द्धसैनिक बल के जवान उत्तर बंगाल में विभिन्न स्थानों पर पहुंचने लगे हैं. दार्जिलिंग के अलावा सिलीगुड़ी एवं जलपाईगुड़ी में केन्द्रीय बल के जवान पहुंच गये हैं. सिलीगुड़ी में एसएसबी की एक कंपनी कोलकाता से पदातिक एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार की सुबह सिलीगुड़ी पहुंची. सभी जवानों को सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम में रखा गया है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल तक और भी दो कंपनी अर्द्धसैनिक बलों के सिलीगुड़ी पहुंचने की संभावना है. प्रारंभिक चरण में यहां तीन कंपनी आयेगी.

पूरे उत्तर बंगाल में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की कुल 90 कंपनियों की तैनाती की जायेगी. सिलीगुड़ी के अलावा जलपाईगुड़ी में भी एसएसबी की दो कंपनी पहुंच गयी है. एक कंपनी को जलपाईगुड़ी सदर में रखा गया है, जबकि एक कंपनी को डुवार्स का नागराकाटा भेज दिया गया है. बिहार के ठाकुरगंज से एक कंपनी यहां आयी है. नागराकाटा जिस कंपनी को भेजा गया है, उसे सिलीगुड़ी के खपरैल से मंगाया गया है. एक कंपनी में कुल 133 जवान हैं, जिनमें से 75 को चुनाव कार्य के दौरान निगरानी में रखा जायेगा. जबकि बाकी जवानों को रिजर्व रखने अथवा पेट्रोलिंग के लिए तैनात किये जाने की संभावना है.

इस बीच,सभी जवानों ने आज मंगलवार से ही आम मतदाताओं के बीच आत्मविश्वास पैदा करने के लिए रूटमार्च शुरू कर दिया है. सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम के निकट से इन जवानों ने रूटमार्च शुरू किया़ पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने कहा है केंद्रीय बल के जवानों ने आज से ही रूट मार्च शुरू कर दिया है‍.जलपाईगुड़ी सदर के डीएसपी मानवेन्द्र दास का कहना है कि दो कंपनी जिले में पहुंच गयी है. इन लोगों को कहां रूटमार्च कराया जायेगा, इसका कोई निर्देश अभी उन्हें चुनाव आयोग की ओर से नहीं मिला है. इस बीच, जिला चुनाव कार्यालय की ओर से मतदान केंद्रों एवं मतदाताओं के लिए की जा रही व्यवस्था आदि के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. अभी तक अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील मतदान केंद्रों की भी पहचान नहीं की गयी है. इस बीच, समय से पहले ही केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के चुनाव कार्यों के लिए पहुंच जाने का आम मतदाताओं ने स्वागत किया है. आम मतदाताओं का कहना है कि इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होने की संभावना है. बिहार के तर्ज पर यहां भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराने का निर्णय चुनाव आयोग ने किया है. यही वजह है कि मतदान की तिथि घोषित होने से पहले ही विभिन्न स्थानों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती शुरू हो गयी है. इस बीच, केंद्रीय बलों की चार कंपनी दार्जिलिंग भी पहुंच गयी है़.

क्या कहते हैं जिला चुनाव अधिकारी
दार्जिलिंग के जिला अधिकारी तथा चुनाव अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की चार कंपनी दार्जिलिंग पहुंच गयी है़ तीन कंपनियों को तीनो सब डिवीजन में भेजा जायेगा,जबकि एक कंपनी को रिजर्व में रखा जायेगा़ आम मतदाताओं के बीच आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए अर्द्धसैनिक बल के जवान बुधवार से विभिन्न स्थानों पर रूटमार्च शुरू कर देंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें