Advertisement
नकल करते दो परीक्षार्थी निष्कासित
इंटर परीक्षा . कॉमर्स की परीक्षा में दिखी प्रशासन की सख्ती , अधिकारियों ने राहत महसूस की इंटर परीक्षा के छठे दिन मात्र दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ाई से परीक्षा ली जा रही है. गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर अंदर जाने दिया जा रहा है. मंगलवार को कॉमर्स […]
इंटर परीक्षा . कॉमर्स की परीक्षा में दिखी प्रशासन की सख्ती , अधिकारियों ने राहत महसूस की
इंटर परीक्षा के छठे दिन मात्र दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ाई से परीक्षा ली जा रही है. गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर अंदर जाने दिया जा रहा है. मंगलवार को कॉमर्स की परीक्षा में पूरी सख्ती दिखी.
गोपालगंज : इंटर परीक्षा में मंगलवार को कॉमर्स और म्यूजिक का परीक्षा प्रशासनिक सख्ती के बीच संपन्न हुआ. इसके बाद भी हाइटेक नकल के क्रम में डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा एसआरडी इवनिंग कॉलेज से एक-एक परीक्षार्थी को रंगे हाथ पकड़ा गया. बाद में उन्हें निष्कासित कर दिया गया. इतना ही नहीं परीक्षार्थियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना लायी जहां दो दो हजार जुर्माना लेने के बाद उनको छोड़ा गया. कॉमर्स की परीक्षा में परीक्षार्थी कम थे.
इसलिए प्रशासन को कम टेंशन झेलना पड़ा. हालांकि म्यूजिक में भी प्रशासन के अधिकारियों ने राहत महसूस की. पूरी तरह से चिट-पुरजे की जांच करने के बाद भी परीक्षा में प्रवेश की मंजूरी दी जा रही थी. प्रशासन की सख्ती का असर मंगलवार को दिखा. किसी भी केंद्र पर नकल करते हुए परीक्षार्थी को कम देखा गया. हालांकि डीएम राहुल कुमार ने स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि किसी भी स्थिति में अगर नकल करते हुए पकड़े गये तो संबंधित वीक्षक पर भी कार्रवाई की जायेगी.
हथुआ में परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल लेकर बड़ी ही आसानी से परीक्षार्थी साइबर नकल करने में सफल हो रहे हैं. आंबेडकर आवासीय केंद्र पर एक परीक्षार्थी को इंटरनेट से प्रश्न का उत्तर लिखते हुए रंगे हाथ सोमवार को डीसीएलआर नुरुल एन ने पकड़ा था.
साइबर नकल सामने आने के बाद प्रशासन की मुश्किल बढ़ी हुई है. उधर अब तक साइबर अपराध करने के आरोप में संबंधित केंद्राधीक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है या तो डीएम का आदेश का अधिकार नहीं मानते अन्यथा जिस कमरे में छात्र को पकड़ा गया उसके वीक्षक पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए थी.
सीबीएसइ की परीक्षा शांतिपूर्ण
सीबीएसइ की परीक्षा हथुआ के सैनिक स्कूल + 2 में पहले दिन शांतिपूर्ण रही. कहीं से भी दिखा तक नहीं कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हो रही है और न ही अभिभावकों की भीड़ कहीं देखी गयी.
हालांकि बुधवार से मैट्रिक की भी परीक्षा शुरू हो जायेगी, जिसमें केंद्रीय विद्यालय, गोपालगंज तथा डीएवी थावे को भी सेंटर बनाया गया. सीबीएसइ परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक पूरी तरह से टेंशनमुक्त है.कहीं से किसी प्रकार की नकल की बात तक बेकार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement