7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनकर भवन में चल रहा है रंग-ए-माहौल

सच बयां करती है कहानी ही कहानी द फैक्ट रंगमंडल बेगूसराय के द्वारा आयोजित पांचवें रंग-ए-माहौल में जिले एवं जिले से बाहर के कलाकार अलग-अलग नाटकों की प्रस्तुति कर दर्शकों को भाव विभोर कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए जिले के अलावा कई क्षेत्रों से भी दर्शकों […]

सच बयां करती है कहानी ही कहानी

द फैक्ट रंगमंडल बेगूसराय के द्वारा आयोजित पांचवें रंग-ए-माहौल में जिले एवं जिले से बाहर के कलाकार अलग-अलग नाटकों की प्रस्तुति कर दर्शकों को भाव विभोर कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए जिले के अलावा कई क्षेत्रों से भी दर्शकों का जत्था लगातार बेगूसराय पहुंच रहा है.

कहानी ही कहानी नाटक देखने के लिए उमड़ी दर्शकों की भीड़

बेगूसराय नगर : शहर के दिनकर कला भवन के प्रेक्षागृह में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से द फैक्ट रंगमंडल बेगूसराय के द्वारा दूसरे दिन परवीन कुमार गुंजन लिखित एवं चंदन कुमार वत्स निर्देशित नाटक कहानी ही कहानी का मंचन किया गया. प्रेम दुनिया का अनमोल संपदा है. सामाजिक, पारिवारिक, प्रेमी-प्रेमिका के प्रेम में ह्वास हुआ है. मूंछ बचाने में कितने जोड़ों की हत्या हो गयी है. वहीं बलात्कार जैसे घिनौनी हरकत में बढ़ोत्तरी हुई है.

पर्यावरण पर धुआं का प्रभाव वातावरण को दूषित कर रहा है. देश में धार्मिक उन्माद की जहर समाज को विखंडित कर रही है. कुल मिला कर नाटक सम सामयिक घटनाक्रम पर आधारित था. जिसे देश-दुनिया के विभिन्न पहलुओं को बड़े ही शिद्दत से रखा गया. संगीत की बेजोड़ तालमेल ने नाटक को ऊंचाई प्रदान किया.

नाटक में संदीप कुमार, चंदन कुमार, अवध कुमार ठाकुर,खुशबू कुमारी,लालबाबू कुमार, देवानंद सिंह, अभिजीत कुमार, चंदन कुमार वत्स, संतोष कुमार राही, दीपक कुमार, अमरेश कुमार थे. प्रकाश परिकल्पना व संचालन चिंटू कुमार ने किया. दर्शकों से भरे हॉल में नाटक ने समां बांध दिया. इससे पूर्व इस कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल पतंग व भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज ने किया. संस्था की ओर से दोनों ही अतिथियों को प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें