Advertisement
गरीबों को लूट रही है सरकार
प्रदर्शन. राशन दो, केरोसिन दो के नारे साथ झाविमो का जुलूस,बाबूलाल ने कहा राशन दो, केरोसिन दो के नारे के साथ झाविमो ने रामगढ़ में सुभाष चौक से जुलूस निकला. इसमें बाबूलाल मरांडी भी शामिल थे. रामगढ़ प्रखंड परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया. इसमें श्री मरांडी ने कहा कि केंद्र की तरह […]
प्रदर्शन. राशन दो, केरोसिन दो के नारे साथ झाविमो का जुलूस,बाबूलाल ने कहा
राशन दो, केरोसिन दो के नारे के साथ झाविमो ने रामगढ़ में सुभाष चौक से जुलूस निकला. इसमें बाबूलाल मरांडी भी शामिल थे. रामगढ़ प्रखंड परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया. इसमें श्री मरांडी ने कहा कि केंद्र की तरह राज्य सरकार भी कॉरपोरेट घरानों की गोद में बैठ कर कार्य कर रही है़
रामगढ़ : राशन दो, केरोसिन दो के नारे के साथ के मंगलवार को झाविमो ने जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. रामगढ़ प्रखंड परिसर पहुंच कर जुलूस आम सभा में तब्दील हो गया.
आम सभा को संबोधित करते हुये बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के नाम पर गरीबों को ही लूट रही है. राशन के मुद्दे पर झाविमो राज्य के सभी जिलों में लोगों की राय जानने के लिए कार्यक्रम कर रहा है. लोगों की राय लेने के बाद हम सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम एक वर्ष तक चुप थे़. इन एक वर्षों में राशन देने के लिए राशन कार्ड के नाम पर एक कागज भी नहीं दिया गया है.
श्री मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार भी कॉरपोरेट घरानों की गोद में बैठ कर कार्य कर रही है.सभा को रमेश राही, सरोज सिंह, संतोष कुमार, चंद्रनाथ भाई पटेल, महेंद्र सिंह, दुर्गाचरण प्रसाद ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद बेदिया व संचालन विजय जायसवाल ने किया. मौके पर पंकज महतो, अनवर हुसैन, नरेश मुंडा, इसमाइल अंसारी, अजीत गुप्ता, वसुध तिवारी, घनश्याम प्रसाद, पंकज राज समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement