11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारा को एक और झटका, सील हुआ एंबी वैली सिटी

पुणे: सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. सहारा ग्रुप के पुणे स्थित लोनावाला में लग्जरी टाउनशिप एंबी वैली को सील कर दिया गया है.यह कार्रवाई स्थानीय तहसीलदार ने की है.बताया जा रहा है कि सहारा पर जमीन का गलत तरीके से दुरूपयोग करने का आरोप […]

पुणे: सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. सहारा ग्रुप के पुणे स्थित लोनावाला में लग्जरी टाउनशिप एंबी वैली को सील कर दिया गया है.यह कार्रवाई स्थानीय तहसीलदार ने की है.बताया जा रहा है कि सहारा पर जमीन का गलत तरीके से दुरूपयोग करने का आरोप है. सरकार को 4 करोड़ रुपये दिये जाने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है.

सहारा का अंबेवैली सिटी 10,000 हजार एकड़ में फैली हुई है. इस हिल स्टेशन के बने 10 साल हो गये. आर्थिक धोखाधड़ी के आरोप में सुब्रत राय सहारा जेल मेंहैं. इंटरटेनमेंट, होटल इंडस्ट्री, मीडिया व बीमा जैसे अन्य क्षेत्रों में सहारा ग्रुप कारोबार करता है.
जेल में बंद सुब्रत रॉय सहारा ने सहारा के 39 वें फाउंडेशन में कहा था कि ‘‘जेल में जिंदगी दर्दनाक और अकेलेपन वाली भले हो’ लेकिन वह ज्यादातर मौके पर दबावमुक्त रहते हैं और उन्होंने पूरा जीवन तनाव मुक्त जीया है. इत्तेफाक से एक दिन बाद बुधवार को मामले की सुनवाई होने वाली है. ‘लाइफ मंत्रास’ चिंतन तिहाड़ से पुस्तकत्रयी की पहली किताब है जिसे राय ने निवेशकों के हजारों करोड रुपये रकम से जुडे मामले में तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत के दौरान लिखा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें