11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू बाराद्वारी: अपार्टमेंट में बंधक बना दिया घटना को अंजाम, कूरियर ब्वॉय बन फ्लैट में घुस दिनदहाड़े डकैती

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी आकाश अपार्टमेंट के फ्लैट ए2-119 में सोमवार की सुबह गृहस्वामी चंद्र प्रकाश की पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर डकैताें ने दिनदहाड़े लाखों की संपत्ति लूट ली. कूरियर का सामान डिलेवरी करने की बात कहकर अपराधी घर के भीतर घुसे. अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर महिलाओं को […]

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी आकाश अपार्टमेंट के फ्लैट ए2-119 में सोमवार की सुबह गृहस्वामी चंद्र प्रकाश की पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर डकैताें ने दिनदहाड़े लाखों की संपत्ति लूट ली. कूरियर का सामान डिलेवरी करने की बात कहकर अपराधी घर के भीतर घुसे.

अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर महिलाओं को अपने कब्जे में कर लिया. शोर मचाने पर चंद्र प्रकाश की पत्नी शिवांगी सिन्हा पर डकैतों ने जानलेवा हमला किया. 20 मिनट में ही आठ सोने की अंगूठी, नकद पांच हजार रुपये व तीन मोबाइल फोन लूटकर डकैत फरार गये. डकैतों की संख्या पांच थी. फ्लैट में घुसने के क्रम में डकैतों ने गार्ड को भी कमरे में बांध दिया था. चंद्रप्रकाश की दुकान में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
सीसीटीवी में तसवीरें कैद : डकैती की सूचना पाकर डीएसपी केएन मिश्रा व थाना प्रभारी जयंत तिर्की सबसे पहले मौके पर पहुंचे व जांच की. पुलिस ने सीसीटीवी में कैद डकैतों की तसवीर को भी देखा.

पूछताछ में शिवांगी सिन्हा ने बताया कि डकैतों ने नौकरानी तारा व उनके मंदबुद्धि बेटे को न तो बंधक बनाया और न उनका मुंह बांधा. पुलिस ने जांच में खोजी कुत्ता का सहारा लिया. खोजी कुत्ता अपार्टमेंट से लेकर अंदर गली वाले मार्ग होते हुए देवनगर और फिर गंगोत्री फ्लैट के सामने मुख्य मार्ग तक पहुंचा. देवनगर से एक चप्पल पुलिस ने बरामद की है. संभावना जतायी जा रही है कि डकैत कार से आये थे.
बालकोनी में थी नौकरानी, नहीं बनाया बंधक : शिवांगी सिन्हा ने बताया कि उनके घर में आठ साल से काम करने वाली चंपा पिछले एक माह से छुट्टी पर है. उसकी जगह पर छायानगर की तारा नामक महिला काम कर रही है. घटना के समय तारा कमरे की बालकोनी में थी. डकैतों ने उसे कुछ नहीं कहा.
बंगाल के डकैतों पर शक : पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि डकैत बंगाल के हैं. एक डकैत काला व मोटा था, दूसरा डकैत का चेहरा भयानक था.

सीसीटीवी फुटेज में पांच डकैतों के फ्लैट के भीतर घुसने की तसवीर है. बाहर निकलते समय डकैतों के हाथ में कुछ नहीं दिख रहा है. एक डकैत पहले निकला और अपार्टमेंट के बाहर गेट पर जाकर किसी को इशारा किया. चंद सैकेंड के बाद अन्य चार डकैत भी बाहर निकले.
हथियार बंद अपराधियों ने महिला को बंधक बनाकर आभूषण व कुछ अन्य सामानों की डकैती की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर जांच कर रही है. खोजी कुत्तों की भी मदद की गयी है. अन्य कई बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. नौकरानी की भूमिका की जांच की जा रही है.
अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी
घटनाक्रम
10.15 : डकैतों ने अाकाश अपार्टमेंट में प्रवेश किया
10. 16 : डकैतों ने फ्लैट के नीचे तैनात चौकीदार को कमरे में बंद कर दिया
10.17 : डकैत चंद्रप्रकाश के घर में घुसे एवं घटना को अंजाम दिया.
10.35 : डकैत आराम से चलते बने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें