15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमों के विरुद्ध बालू उठाव करने वालों पर एफआइआर

देवघर/जसीडीह: जसीडीह थाना अंतर्गत पुनासी के तेतरिया, धरवाडीह व संग्रामलोढ़िया के बालू घाटों से जब्त पोकलेन व जेसीबी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती के बयान पर जसीडीह थाना में तेतरिया घाट के संवेदक ओमप्रकाश(बिलासी), धरवाडीह घाट के संवेदक गोपाल प्रसाद(जटाही)व संग्रामलोढ़िया घाट के संवेदक शंकर सिंह(धनबाद […]

देवघर/जसीडीह: जसीडीह थाना अंतर्गत पुनासी के तेतरिया, धरवाडीह व संग्रामलोढ़िया के बालू घाटों से जब्त पोकलेन व जेसीबी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती के बयान पर जसीडीह थाना में तेतरिया घाट के संवेदक ओमप्रकाश(बिलासी), धरवाडीह घाट के संवेदक गोपाल प्रसाद(जटाही)व संग्रामलोढ़िया घाट के संवेदक शंकर सिंह(धनबाद वाइन, मिहिजाम) पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इन संवेदकों पर झारखंड लघु खनिज नियमावली के तहत खनन कार्य योजना के उल्लंघन के विरुद्ध मैनुअल के जगह पोकलेन से बालू खनन का आरोप है. शनिवार की देर रात को जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने संग्रामलोढ़िया, धरवाडीह व तेततरिया घाट पर छापेमारी कर सात पोपलेन को जब्त किया था. टीम में दंडाधिकारी सह बीड़ीओ रजनीश कुमार व जसीडीह थाना के एसआइ बीएन पांडे शामिल थे. टीम द्वारा पोकलेन जब्त किये जाने के बाद खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने सोमवार की शाम तीनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब जब्त पोकलेन पुलिस के अधीन है.
दो को जिलास्तरीय टास्कफोर्स की बैठक
देवघर. खनन को लेकर डीसी अरवा राजकमल ने दो मार्च को जिलास्तरीय टास्कफोर्स की बैठक बुलायी है. इस बैठक में एसपी, एसी, डीटीओ, एसपी माइंस चितरा के जीएम, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी व खनन पदाधिकारी भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें