Advertisement
हत्या व लूट की घटनाओं में जा चुका है जेल
ट्रक लूट गिरोह का सरगना है मुस्ताक दाउदनगर (अनुमंडल) : ट्रक लूट गिरोह का गिरफ्तार सरगना जमुई जिले का सिकंदरा निवासी मुस्ताक खान पूर्व में हत्या व लूट की घटनाओं में जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वर्ष 2010 में उसने अपने ही गांव के चुचू कुरैशी की हत्या की थी. […]
ट्रक लूट गिरोह का सरगना है मुस्ताक
दाउदनगर (अनुमंडल) : ट्रक लूट गिरोह का गिरफ्तार सरगना जमुई जिले का सिकंदरा निवासी मुस्ताक खान पूर्व में हत्या व लूट की घटनाओं में जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वर्ष 2010 में उसने अपने ही गांव के चुचू कुरैशी की हत्या की थी. इस मामले में वह जेल भी गया था. 2013 में वह अपने 11 साथियों के साथ ट्रक लूट में ही लखीसराय में गिरफ्तार किया गया था.
उसी दौरान पुलिस द्वारा उसे रिमांड पर लिया गया. रिमांड अवधि के दौरान वह बेऊर, हजारीबाग, जहानाबाद समेत विभिन्न जेलों में रहा. जहानाबाद जेल में रहने के दौरान उसकी सांठगांठ स्थानीय अपराधियों के साथ हो गयी. दिसंबर 2015 में जेल से छूटने के बाद उसने स्थानीय अपराधियों के साथ मिल कर एक नया गिरोह तैयार किया और अपराध के लिए एनएच को चुना. इस गिरोह द्वारा ट्रक को लुटने के बाद उसे मुस्ताक खान के पास पहुंचा दिया जाता था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले महीने जिनोरिया के पास खाली ट्रक के लूट की घटना में गिरफ्तार किये गये अरवल जिले के बैदराबाद निवासी अपराधी सुमन पासवान व भोला पासवान से कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिले थे. इसके बाद मुश्ताक की गिरफ्तारी की गयी. जल्द ही और अपराधियों के गिरफ्तार होने की संभावना है. अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा होने की पूरी संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement