13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्की-जब्ती देखने के लिए खेतों में जमे रहे ग्रामीण

कार्रवाई. विधायक आवास के पांच सौ मीटर की दूरी तक लोगों के आवागमन पर लगा दी गयी है रोक नवादा (सदर) : हरी-भरी खेतों के बीच बने फॉर्म हाउस की तरह विधायक राजबल्लभ प्रसाद के आवास पर होनेवाली कुर्की जब्ती की कार्रवाई को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीण खेतों में सुबह से देर शाम तक […]

कार्रवाई. विधायक आवास के पांच सौ मीटर की दूरी तक लोगों के आवागमन पर लगा दी गयी है रोक

नवादा (सदर) : हरी-भरी खेतों के बीच बने फॉर्म हाउस की तरह विधायक राजबल्लभ प्रसाद के आवास पर होनेवाली कुर्की जब्ती की कार्रवाई को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीण खेतों में सुबह से देर शाम तक जमे रहे. नालंदा पुलिस द्वारा की जा रही पल-पल की कार्रवाई को ग्रामीण अपनी आंखों से देखकर रू-ब-रू हो रहे थे. पथरा इंगलिश के अलावे डीलो इंग्लिस, पहाड़पुर, स्टील नगर, गोनी, तेतरिया जैसे कई गांवों के ग्रामीण इस घटना का गवाह बन रहे थे.

पुलिस द्वारा विधायक आवास की कुर्की-जब्ती प्रक्रिया को लेकर शनिवार की शाम से ही आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी जैसी स्थिति बनायी गयी थी. इस दौरान लोगों के आवागमन पर पांच सौ मीटर की दूरी तक रोक लगा दी गयी थी. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीण खेतों में बैठक कर खुली आकाश में पल-पल हो रही कार्रवाई की जानकारी हासिल कर रहे थे. कई ग्रामीणों के पास रहे मोबाइल फोन भी इस घटना क्रम को अपने फोन में कैद करने से नहीं पिछड़ रहे थे.

स्कूल में भी नहीं हुई पढ़ाई: विधायक आवास के समीप सटे डीलो इंगलिश उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को पढ़ाई नहीं हुई. शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने समय पर पहुंच गये.

परंतु घटना के कारण विद्यालय में एक भी छात्र-छात्राएं नहीं पहुंची. ऐसे भी पूरा विद्यालय परिसर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बलों का छावनी के रूप में तब्दील हो गया था. आसपास के समीपवर्ती गांव के बच्चे भी पठन-पाठन करने विद्यालय नहीं पहुंचे. विद्यालय भी छात्रों की अनुपस्थिति के कारण वीरान बना हुआ था. मंगलवार को भी कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया होने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित होने की संभावना जतायी जा रही है.

नवादा भेजे गये राजबल्लभ के सहयोगी, मानपुर. नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद के चार सहयोगियों को नवादा पुलिस साथ ले गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि रविवार को बिना नंबर की स्काॅर्पियो पर सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया. गाड़ी के ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है.

सभी लोग नवादा के रहनेवाले हैं व विधायक के जानकार हैं. पूछताछ में चारों ने बताया कि पिछले दो माह से विधायक से उनकी बातचीत नहीं हुई है. हिरासत में लिये गये लोगों में नवादा शहर मंगरबिगहा देवी स्थान निवासी धनेश कुमार, वीआइपी कॉलोनी चक्रपानी निवासी अरविंद कुमार, पौरा निवासी सत्येंद्र कुमार पांडेय, नवादा थाना के ननउरा मुहल्ला निवासी सुशील कुमार सिन्हा व मथुरा यादव हैं.

गौरतलब है कि रविवार को गया-नवादा मुख्य मार्ग पर विधायक राजबल्लभ प्रसाद के गुजरने की भनक पुलिस को लगी थी. पुलिस को यह भी पता चला कि वह गया व मानपुर के आसपास ही कहीं हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए एएसपी बलिराम चौधरी की देखरेख में पुलिस पदाधिकारियों की टीम का गठन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें