10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी साहब, इन पर कौन कसेगा नकेल…

कानून के रक्षक ही तोड़ रहे कानून, प्रशासन बना मूकदर्शक सीवान : शहर के गोपालगंज मोड़ के समीप से वाहन पर गुजरते ये तीनों सिपाहियों पर राह चलते लोगों की नजर जाना स्वाभाविक है. बाइक बीआर 02 वाइ 0977 पर सवार तीनों सिपाही वरदी में बेधड़क जहां से गुजर रहे थे, वहीं पास में जिला […]

कानून के रक्षक ही तोड़ रहे कानून, प्रशासन बना मूकदर्शक

सीवान : शहर के गोपालगंज मोड़ के समीप से वाहन पर गुजरते ये तीनों सिपाहियों पर राह चलते लोगों की नजर जाना स्वाभाविक है. बाइक बीआर 02 वाइ 0977 पर सवार तीनों सिपाही वरदी में बेधड़क जहां से गुजर रहे थे, वहीं पास में जिला न्यायाधीश व एसपी का आवास है, तो दूसरी तरफ मुफस्सिल थाना मौजूद है. गोपालगंज मोड़ पर ही अक्सर वाहनों की जांच होती है. इस दौरान कागजात की कमी की स्थिति में वाहन चालकों को जुर्माना भुगतना पड़ता है.

इसके अलावा उनका आगे का सफर भी प्रभावित होता है. नियमानुसार कार्रवाई के दायरे में वर्दीधारियों के न आने से लोगों की नाराजगी जताना स्वाभाविक है. सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार कहते हैं कि मोटर वाहन अधिनियम का सबको पालन करना चाहिए. इससे यात्रा सुरक्षित होती है. व्यवसायी दीपक सोनी कहते हैं कि आये दिन बिना हेलमेट के तो कभी तीन कॉस्टेबलों को एक साथ दोपहिया वाहनों पर चलते देखा जाता है. इससे विभाग की छवि खराब होती है. ऐसे मामलों में पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए.

डोर-टू-डोर उठेगा कचरा

नप अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी ने की अभियान की शुरुआत

महाराजगंज : नगर पंचायत में डोर-टू-डोर कचरा उठाने का अभियान सोमवार से नगर पंचायत में शुरू हुआ. महाराजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी व कार्यपालक पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर सफाई कर्मियों को रवाना किया. नपं अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड एक से 10 तक डोर-टू-डोर कचरे का उठाव किया जायेगा. लोग भी इस अभियान में मदद करें. घर का कचरा इकठ्ठा कर कर्मी को देने व यत्र-तत्र कचरा न फेंकने की सलाह दी.

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सफाई कार्य प्राइवेट एजेंसी सीबीएस फैसीलिटी मैनेजमेंट लिमिटेड को दिया गया है. सफाई टीम में लगभग चार दर्जन कर्मियों को रखा गया है. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह कुशवाहा, लक्ष्मण प्रसाद, शक्ति शरण प्रसाद, टुनटुन प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें