वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आज चेताया कि लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकवादी समूह पाकिस्तान की ‘सम्प्रभुता चुरा रहे हैं.’ उन्होंने यह कहते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने की देश की प्रतिबद्धता याद दिलायी. अमेरिका-पाकिस्तान रणनीतिक वार्ता के आरंभिक वक्तव्य में कैरी ने कहा, ‘हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्म्द जैसे समूह, यह सभी समूह देश की सम्प्रभुता चुरा रहे हैं. और वह राष्ट्र का भविष्य चुरा रहे हैं. हमारे लिए उनके खिलाफ खडे होना महत्वपूर्ण है.’
विदेश मामलों पर पाकिस्तानी सलाहकार सरताज अजीज के साथ वार्ता की सहअध्यक्षता कर रहे कैरी ने कहा, ‘हम आतंकवादी संगठनों के बीच फर्क नहीं करने की पाकिस्तानी प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं. हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूह पडोसियों के साथ मजबूत और सकारात्मक संबंध बनाने के पाकिस्तान के प्रयासों को कमजोर करते हैं.’ अजीज ने अपने संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ लडाई को ‘खत्म करने और जीतने’ के पाकिस्तानी रुख को दोहराया. उन्होंने कहा, ‘हमारी रणनीति आतंकवादी नेटवर्क को समाप्त करना और उनकी कट्टरपंथी विचारधारा का सम्मूल नाश करना है.’