11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभ्यता-संस्कृति से अवगत हुए छात्र

चक्रधरपुर : पोड़ाहाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 15 युवाअों का दल चेन्नई का भ्रमण कर सोमवार को चक्रधरपुर लौट आया. सभी युवाओं का आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन के कैंप में द्वितीय कमांडेंट केएस दुगताल की अगुवाई में स्वागत किया गया. साथ ही उनके बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. मालूम हो कि 8वें […]

चक्रधरपुर : पोड़ाहाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 15 युवाअों का दल चेन्नई का भ्रमण कर सोमवार को चक्रधरपुर लौट आया. सभी युवाओं का आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन के कैंप में द्वितीय कमांडेंट केएस दुगताल की अगुवाई में स्वागत किया गया. साथ ही उनके बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया.

मालूम हो कि 8वें आदिवासी युवा एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत पोड़ाहाट के छह युवक एवं नौ युवतियों का एक दल 19 से 29 फरवरी तक चेन्नई भ्रमण पर गये थे. 10 दिनों के भ्रमण दौरान युवाअों ने चेन्नई का मरीना बीच, राजीव गांधी नेशनल युवा सोसाइटी, एमजीएम पार्क, डिजनी वर्ल्ड आदि का भ्रमण किया. भ्रमण का मुख्य आकर्षण गृहमंत्री के सलाहकार आरके सिंह से मुलाकात रही. उनसे कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके अलावा चेन्नई के रहन-सहन, सभ्यता व विभिन्न प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों को जाना.
युवाअों में है समाज बदलने का जज्बा
सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट केएस दुगताल ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र के युवाओं को देश के नामचीन महानगरों का भ्रमण कराना, उनकी जीवन शैली सुधारने की दिशा में एक छोटी सी पहल है. युवाओं में समाज को बदलने का जज्बा होता है. इसी उद्देश्य को लेकर उक्त भ्रमण कराया गया. उन्होंने कहा कि भ्रमण पर जो भी अच्छी बातें सीखे, उसे अपने गांव व आसपास के लोगों के बीच बांटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें