गालूडीह : बाघुड़िया पंचायत स्थित केशरपुर प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को उपप्रमुख श्रवण अग्रवाल, पंसस साकरो टुडू, उपमुखिया देवीलाल टुडू ने निरीक्षण किया. इस केंद्र में एक भी चिकित्सक नहीं मिले. सिर्फ एक बेड था. केंद्र में एएनएम द्वारा मुर्गी पालन किया गया है, जिससे गंदगी फैली थी. पंचायत प्रतिनिधियों ने चिकित्सा प्रभारी को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी और सप्ताह में दो दिन इस केंद्र में सरकारी चिकित्सक भेजने की मांग की
. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि यहां मरीजों को चिकित्सक के नहीं रहने से परेशानी होती है. प्रतिनिधियों ने हलुदबनी-भुरूडांगा तक सड़क निर्माण का भी निरीक्षण किया. मजदूरों ने शिकायत की उन्हें 160 रुपये की दर मजदूरी दी जा रही है. सप्ताह में सिर्फ दो दिन काम मिलता है.