आज से 20 साल पहले तक हम गरीब देशों की कतार में खड़े थे़ आज भी स्थिति बहुत नहीं बदली है, लेकिन देश की पहचान में बदलाव अाया है. हमारे देश के युवाओं का हुनर पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवा चुका है.
आज जहां अमेरिका अौर यूरोप विकास की दौड़ में धीमे पड़ रहे हैं, भारत अपनी युवा प्रतिभा की बदौलत दुनियाभर में विकास का सारथी बन रहा है. लेकिन लगभग सवा अरब की आबादीवाले इस देश के विकास के रास्ते में अशिक्षा, गरीबी और बेरोजगारी जैसी चुनौतियां भी कम नहीं हैं. देखना यह है कि इन सबके बीच हम महाशक्ति बनने के अपने सपने को कब तक हासिल कर पाते हैं.
अखिलेश्वर चतुर्वेदी, रांची