10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब बनानेवालों के खिलाफ पुलिस का अभियान

कोलेबिरा(सिमडेगा) : अवैध रूप से शराब बनानेवालों के खिलाफ बानो पुलिस इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह एवं कोलबिरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान बोकबा क्षेत्र के करमटोली गांव से भारी मात्रा में कच्चा व तैयार महुआ शराब पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने एक […]

कोलेबिरा(सिमडेगा) : अवैध रूप से शराब बनानेवालों के खिलाफ बानो पुलिस इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह एवं कोलबिरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान बोकबा क्षेत्र के करमटोली गांव से भारी मात्रा में कच्चा व तैयार महुआ शराब पुलिस ने बरामद किया.
पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने एक टीम बनायी़ इसके बाद सोमवार को उक्त क्षेत्र में छापामारी की गयी. इसमें संजू साहू के घर से छह ड्राम जावा महुआ, 15 लीटर कच्ची शराब व करीब 40 लीटर तैयार शराब को पुलिस ने नष्ट कर दिया. इसके अलावा शराब बनाने में काम आने वाले सामान को जब्त कर लिया. अनिल साहू के घर से काफी मात्रा में जावा, 50 लीटर तैयार शराब बरामद किया गया. अनिल भागने में सफल रहा. पुलिस ने वहां से जब्त सामान को नष्ट कर दिया. वहीं संजु साहू को गिरफतार कर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें