लक्ष्मीपुर(जमुई) : बीती रात्रि थाना क्षेत्र के गंगटा जंगल स्थित ठाड़ी मोड़ पर हथियार से लैस अपराधियों ने कई वाहन चालकों व यात्रियों से लूटपाट की. अपराधियो ने यात्रियों से लूटपाट के दौरान मारपीट भी की. लूट के शिकार यात्री सोनू सिंह, सनोज कुमार, लाल सिंह, विनोद सिंह आदि ने बताया की अपराधियों ने राष्ट्रीय […]
लक्ष्मीपुर(जमुई) : बीती रात्रि थाना क्षेत्र के गंगटा जंगल स्थित ठाड़ी मोड़ पर हथियार से लैस अपराधियों ने कई वाहन चालकों व यात्रियों से लूटपाट की. अपराधियो ने यात्रियों से लूटपाट के दौरान मारपीट भी की.
लूट के शिकार यात्री सोनू सिंह, सनोज कुमार, लाल सिंह, विनोद सिंह आदि ने बताया की अपराधियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 333 को उक्त स्थल पर बोल्डर से अवरुद्ध कर दिया था. अपराधी करीब दो-तीन घंटा तक घटनास्थल पर रहते हुए एक दर्जन से अधिक वाहन को रोक कर लूटपाट किया. पीड़ित यात्रियों ने स्थानीय थाना में इसकी सूचना देते हुए बताया कि अपराधी सबसे पहले वाहन पर सवार लोगों से मोबाइल को कब्जा में लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे.
यात्रियों ने बताया कि दस से बारह की संख्या में रहे अपराधी आग्नेयास्त्र से लेश थे. तथा आपस में स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे. इस बाबत पूछे जाने थानाध्यक्ष देवानंद पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गये, लेकिन अपराधियों को पुलिस के आने की भनक मिल गयी थी इसलिए पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी मौके से भाग निकले.