बासुकिनाथ : झारखंड आदिम जन जाति शिक्षित संघ की बैठक नगर भवन जरमुंडी में पूर्व मुखिया मनभरण पुजहर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से अमर शहिद अबरा पहाड़िया एवं तिलका मांझी की प्रतिमा जरमुंडी में स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया. आदिम जनजाति संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष दामोदर गृही ने कहा कि पहाड़िया जाति संतालपरगना के मूलवासी हैं. माल पहाड़िया व सौरिया पहाड़िया आदिकाल से यहां निवास करती आ रही है.
इसे अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त है. पहाड़िया जाति की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक विषयों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. सरकारी तंत्र, सरकार द्वारा दिये जा रहे सुविधाओं का लाभ पहाड़िया जाति के लोगों को उपलब्ध नहीं करा पा रही है.