21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये बजट पर क्या कहते हैं नेता

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने लोकसभा मेंआम बजट पेश कर दिया. इस बजट को लेकर नेताओं ने भी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. इस बजट में जहां गांव और ग्रामीण विकास के लिए बहुत कुछ है, वहीं विरोधियों का आरोप है कि सरकार बस सपने दिखा रही है अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने लोकसभा मेंआम बजट पेश कर दिया. इस बजट को लेकर नेताओं ने भी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. इस बजट में जहां गांव और ग्रामीण विकास के लिए बहुत कुछ है, वहीं विरोधियों का आरोप है कि सरकार बस सपने दिखा रही है अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. हालांकि कई नेताओं ने बजट में कुछ चीजों की सराहा है. आइये जानते हैंबजट परक्या कहते है प्रमुख नेता.

Undefined
जानिये बजट पर क्या कहते हैं नेता 10
लालकृष्ण आडवाणी( भाजपा) –मैंने सदन में बहुत सारे बजट पेश होते देखे हैं. आज जो बजट अरुण जेटली जी ने पेश किया है वह उनमें से एक है जो सबसे बेहतरीन है. इस बजट में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेजी और आधुनिकिकरण पर जोर दिया गया है. इस वक्त जब पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, भारत की स्थिति बेहतर है. यह बताता है कि आने वाले वक्त में भारत का भविष्य उज्ज्वल है. बजट 2016 में यह क्षमता है कि यह भारत के आर्थिक विकास को और तेजी देगा, रोजगार पैदा करेगा जो हमारे समाज को एकरूपता प्रदान करेगा. बजट में ग्रामीण भारत पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.
Undefined
जानिये बजट पर क्या कहते हैं नेता 11

किरण रिजजू( गृहराज्यमंत्री) : इससे बेहतक बजट एक आम आदमी के लिए क्या हो सकता है. यह ग्रामीण भारत के बदलाव लाने वाला है.
Undefined
जानिये बजट पर क्या कहते हैं नेता 12
शत्रुध्न सिन्हा ( भाजपा नेता) : मैं बजट का एक्सपर्ट नहीं हूं, लेकिन इससे सहमत हूं कि यह एक शानदार बजट है इस बजट में शिक्षा और रक्षा पर ज्यादा फोकस नजर आता है.
Undefined
जानिये बजट पर क्या कहते हैं नेता 13
मल्लिकार्जुन खड़गे ( कांग्रेस): इस बजट में कुछ भी खास नहीं है.
Undefined
जानिये बजट पर क्या कहते हैं नेता 14
देवेन्द्र फडणवीस( मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र) : इस बजट में ज्यादा जोर विकास पर दिया गया है. इसके अलावा कृषि और ग्रामीण विकास पर जोर दिया गया है.
Undefined
जानिये बजट पर क्या कहते हैं नेता 15
नीतीश कुमार ( मुख्यमंत्री, बिहार) : ये लोग कृषि के विकास पर बात कर रहे थे किसानों की हितों पर चर्चा कर रहे थे लेकिन बजट मेंइसकीकोई चिंता नहीं दिखती.
Undefined
जानिये बजट पर क्या कहते हैं नेता 16
वीरभद्र सिंह (मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश) : मुझे लगता है यह एक बेहद साधारण बजट है, इसमें कुछ भी क्रांतिकारी नहीं है.
Undefined
जानिये बजट पर क्या कहते हैं नेता 17
दीनेश त्रिवेदी( तृणमूल कांग्रेस): यह बजट ऐसा नहीं है जो विकास को बढ़ावा देगा और ना ही ऐसा है कि व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा.
Undefined
जानिये बजट पर क्या कहते हैं नेता 18
डी राजा (सीपीआई) : सरकार ने कॉरपोरेट जगत को बहुत सारे वादे किये हैं. पता नहीं अब इन वादों को कैसे पूरा करेंगे. बजट में कुछ भी शानदार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें