23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्क्रिय संपत्तियों की बिक्री करेंगे सार्वजनिक उपक्रम

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में आम बजट 2016-17 पेश किया जिसमें सरकार ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों को नए निवेश के लिए अपनी निष्क्रिय संपत्तियों का मौद्रिकरण करना होगा. विनिवेश विभाग को विनिवेश विभाग और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन :डीआईपीएएम: का नया नाम दिया गया है. अरुण जेटली ने आज […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में आम बजट 2016-17 पेश किया जिसमें सरकार ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों को नए निवेश के लिए अपनी निष्क्रिय संपत्तियों का मौद्रिकरण करना होगा. विनिवेश विभाग को विनिवेश विभाग और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन :डीआईपीएएम: का नया नाम दिया गया है.

अरुण जेटली ने आज लोकसभा में 2016-17 का बजट पेश करते हुए कहा कि नीति आयोग उन कंपनियों की पहचान करेगा जो रणनीतिक बिक्री के पात्र हैं. जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘नई परियोजनाओं में निवेश के लिए संसाधन जुटाने को हमें सीपीएसई की संपत्तियों का इस्तेमाल करना होगा. हम केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों :सीपीएसई: को अपनी व्यक्तिगत संपत्तियों मसलन जमीन, विनिर्माण इकाइयों की बिक्री के लिए प्रोत्साहित करेंगे. इससे वे अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपनी संपत्ति के मूल्य का इस्तेमाल कर सकेंगे.”

वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में सरकार के निवेश के प्रबंधन को यह नई नीति होगी. इसमें विनिवेश और रणनीतिक बिक्री शामिल है. विनिवेश विभाग को भी अब डीआईपीएएम के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि नीति आयोग रणनीतिक बिक्री के लिए सीपीएसई की पहचान करेगा. जेटली ने कहा, ‘‘हम सीपीएसई में सरकार के निवेश के दक्ष प्रबंधन के लिए एक वृहद रख अपनाएंगे. पूंजी पुनर्गठन, लाभांश और बोनस शेयर जैसे मुद्दों को हल किया जाएगा. सरकार जल्द रणनीतिक बिक्री के लिए एक वृहद नीति लेकर आएगी. इसमें यहां तक कि मुनाफा कमाने वाली कंपनियों की रणनीतिक बिक्री का तरीका और मूल्यांकन का तरीका शामिल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें