14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oscars 2016: डिकैप्रियो बनें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्‍कार ?

लॉस एंजिलिस : मेक्सिको के फिल्मकार एलेजांद्रो गोंजालेज इनारितु ने ‘‘द रेवनैंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अकादमी पुरस्कार जीतने के साथ ही ऑस्कर में नया इतिहास रच दिया है. वह पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्हें पिछले 65 वर्षों में लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया है. वहीं लियोनार्डो […]

लॉस एंजिलिस : मेक्सिको के फिल्मकार एलेजांद्रो गोंजालेज इनारितु ने ‘‘द रेवनैंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अकादमी पुरस्कार जीतने के साथ ही ऑस्कर में नया इतिहास रच दिया है. वह पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्हें पिछले 65 वर्षों में लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया है. वहीं लियोनार्डो डिकैप्रियो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. लियोनार्डो को फ़िल्म ‘द रेवनेंट’ के लिए मिला है. जानें किसे मिला कौन सा पुरस्‍कार…

– सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म : ‘स्‍पॉटलाइट’

– सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता : लीयोनार्डो डीकेप्रियो (द रेवनेंट)

– सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री : ब्री लार्सन (रूम)

– बेस्‍ट निर्देशक : एलेजांद्रो गोंजालेज इनारितु (द रेवनेंट)

– सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा : टॉम मैकार्थी और जोश सिंगर (स्पॉटलाइट)

– सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा : चार्ल्स रेनडोल्‍फ और एडम मैकके (द बिग शॉट)

– सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री : एलिसिया विकंदर (द डेनिश गर्ल)

– सर्वश्रेष्ठ कॉस्टयूम डिजाइन : जैरी बीवेन (मैड मैक्स: फ्यूरी रोड)

– सर्वश्रेष्‍ठ प्रोडक्‍यान डिजाइन: कोलिन गिब्सन और लिसा थॉम्पसन (मैड मैक्स: फ्यूरी रोड)

– – सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइल : लेसली वेंडरवॉल्‍ट Vanderwalt, बेनीसियो डेल टोरो और जेनिफर गार्नर (मैड मैक्स: फ्यूरी रोड)

– सर्वश्रेष्ठ छायांकन : एम्मानुएल लुबेजकी (द रेवनेंट)

– सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन : के लिए मार्गरेट सिक्‍सेल (मैड मैक्स: फ्यूरी रोड)

– सर्वश्रेष्ठ ध्वनि संपादन : मार्क मन्गिनी और डेविड व्हाइट (मैड मैक्स: फ्यूरी रोड)

– सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण : क्रिस जेनकींस, ग्रेग रूडाल्फ और बेन ऑस्‍मो (मैड मैक्स: फ्यूरी रोड)

– सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभाव : एंड्रयू व्‍हाइटहस्‍ट, पॉल नोरिस, मार्क आरडिंग्‍टन और सारा बेनेट (एक्‍स मशीना)

– सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (एनिमेटेड) : गेब्रियल ओसोरियो और पैटो एसकाला (बीयर स्‍टोरी)

– सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म : पेटे डॉक्‍टर और जोनास रिवेरा (इनसाइड आउट)

– सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता : मार्क रेलांस (ब्रीजेस ऑफ स्‍पाइज)

– सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (लघु विषय) : शरमीन ओबैद चिनॉय (अ गर्ल इन द रीवर: द प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस)

– सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (फीचर) : आसिफ कपाड़िया और जेम्स गे-रीस (एमी)

– सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (लाइव एक्शन) : बेंजामिन क्‍लीयेरी और सेरेना आर्मिटेज (Stutterer)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें