पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्षों से पटना पुलिस लाइन में चल रहे जातीय चूल्हों पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि डीजीपी साहब इस तरह के जातीय चूल्हे पुलिस को शोभा नहीं देते इसे अविलंब बंद कराईए. ज्ञात हो कि बिहार के पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के मेस में अलग-अलग जातियों के लिये अलग-अलग चूल्हे बनाये गये हैं जिसे लेकर नीतीश कुमार ने कल डीजीपी को उसे हटाने का अविलंब निर्देश दिया.
गौरतलब हो कि बिहार पुलिस लाइन में पुलिस के हजारों जवानों ने अपनी जाति के हिसाब से अलग-अलग बैरक बना रखे हैं और अपने जाति के बैरक में रहना पसंद करते हैं. यहीं नहीं सभी का चूल्हा एक नहीं है. सभी पुलिस जवानों ने जाति के आधार पर चूल्हों का निर्माण कर रखा है. इस बात को लेकर वर्ष 2014 में बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने कड़ी आपत्ति जताते हुये इन चूल्हों को बंद करने का आदेश दिया था. यहां तक की पुलिस मुख्यालय ने इस बात को स्वीकार भी किया था. इतना ही नहीं इससे पहले नीतीश कुमार ने 2006 में मुख्यमंत्री रहते हुए यह आदेश दे चुके हैं कि इस तरह के चूल्हे को बंद किया जाये. पुलिस विभाग के कार्यक्रम में कल कड़े शब्दों में नीतीश कुमार ने डीजीपी को कहा कि इन चूल्हों को बंद करें.