14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के पास निरंकुश ताकत की बात गलत : बी एस बस्सी

नयी दिल्ली : दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने आज अपने विदाई समारोह में कहा कि पुलिस के लिये निरंकुश होने की ताकत होने की बात कहना सरासर गलत है. अपने विदाई समारोह में बोलते हुए बस्सी ने कहा कि दिल्ली में देश के विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं और दिल्ली पुलिस उनकी […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने आज अपने विदाई समारोह में कहा कि पुलिस के लिये निरंकुश होने की ताकत होने की बात कहना सरासर गलत है. अपने विदाई समारोह में बोलते हुए बस्सी ने कहा कि दिल्ली में देश के विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं और दिल्ली पुलिस उनकी सेवा के लिये प्रतिबद्ध है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने आज दिल्ली पुलिस के अगले पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया वहीं बीएस बस्सी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. नये कमिश्नर आलोक वर्मा केंद्र शासित प्रदेश के 1979 कैडर से संबंधित हैं. वह तिहाड़ जेल के महानिदेशक थे.

आलोक वर्मा ने पहले भी 17 मीहने तक राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली में शीर्ष पदों पर अपनी सेवा दी है. आलोक वर्मा को दिल्ली का ताज उस वक्त मिल रहा है जब दिल्ली पुलिस पूरी तरह विवादों में है और जेएनयू से लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की पिटाई के मामले में आलोचना झेल रही है. दिल्ली पुलिस के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी खफा रहते हैं इसलिए आलोक वर्मा को सीएम से सांमजस्य बनाकर रखना होगा. वहीं दूसरी ओर रिटायर्ड कमिश्नर बीएस बस्सी के मुताबिक वह कुछ कानून के बारे में अध्ययन करेंगे उसके बाद वह कुछ अपने मन मुताबिक कार्य करते हुए अब विदेश की यात्रा भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें