Advertisement
पीएलएफआइ से पुलिस की मुठभेड़, पांच बाइक, राइफल बरामद
पुलिस भारी पड़ी तो भागे उग्रवादी, पांच बाइक, राइफल बरामद पुलिस को बांसजोर में उग्रवादियों की सूचना मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोरचा संभाला. दोनों अोर से कई राउंड गाेलियां चलीं. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादियों को भागना पड़ा. सिमडेगा : बांसजोर थाना क्षेत्र के बोंगेरा जंगल में रविवार को पीएलएफआइ व […]
पुलिस भारी पड़ी तो भागे उग्रवादी, पांच बाइक, राइफल बरामद
पुलिस को बांसजोर में उग्रवादियों की सूचना मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोरचा संभाला. दोनों अोर से कई राउंड गाेलियां चलीं. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादियों को भागना पड़ा.
सिमडेगा : बांसजोर थाना क्षेत्र के बोंगेरा जंगल में रविवार को पीएलएफआइ व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. घटना में पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल व एक राइफल बरामद किया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से लगभग आठ राउंड तथा पीएलएफआइ की ओर से दो से तीन राउंड गोलियां चली. जंगल में अपने को कमजोर पड़ता देख जंगल का फायदा उठा कर पीएलएफआइ उग्रवादी भागने में सफल हो गये. पुलिस का मानना है कि उग्रवादियों के साथ महिला उग्रवादी भी है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक एसपी राजीव रंजन सिंह को बांसजोर के बोंगेरा क्षेत्र में पीएलएफाइ उग्रवादियो के होने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर बांसजोर थाना प्रभारी सामुएल लिंडा शस्त्र बलों के साथ संभावित क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे.
इसी दाैरान बांसजोर से ओड़िशा जाने पर पथ बोंगेरा जंगल में पीएलएफाइ से मुठभेड़ हो गयी. उग्रवादी पुलिस को देख कर गोली बारी करने लगे. पुलिस ने भी मोरचा लेकर जवाबी कार्रवाई की. उग्रवादी मोटरसाइकिल छोड़ कर जंगल में भाग गये. पुलिस ने जंगल से पांच मोटरसाइकिल तथा एक राइफल बरामद की. घटना स्थल से पुलिस ने एक पीठू, चावल सहित कुछ सामान भी बरामद किया. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी राजीव रंजन सिंह सीआरपीएफ के जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जंगल में छापामारी अभियान भी चलाया, लेकिन उग्रवादी भाग गये थे.
बांसजोर थाना क्षेत्र में हुई घटना
महेश सिंह के दस्ते के बारे में मिली थी सूचना
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि उग्रवादियों के साथ महिला उग्रवादी भी है. श्री सिंह ने बताया कि उन्हें उग्रवादी महेश सिंह के दस्ते के बारे में सूचना मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गयी. एसपी ने बताया कि संभवत: किसी उग्रवादी को गोली लगी है. इसी कारण वह राइफल छोड़ कर भाग गया. श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement