10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 घर तबाह, लाखों की क्षति

उजड़ा आशियाना. पीरीबाजार में दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी बरियारपुर ऊपरैली मुसहरी में शनिवार की रात आग लगने से नौ घर जलकर राख हो गये. घटना में तीन मवेशी की मौत हो गयी.इसी थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में रविवार को बथान में आग लग गयी. अगलगी में लगभग डेढ़ लाख की क्षति का अनुमान […]

उजड़ा आशियाना. पीरीबाजार में दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी
बरियारपुर ऊपरैली मुसहरी में शनिवार की रात आग लगने से नौ घर जलकर राख हो गये. घटना में तीन मवेशी की मौत हो गयी.इसी थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में रविवार को बथान में आग लग गयी. अगलगी में लगभग डेढ़ लाख की क्षति का अनुमान है.
लखीसराय/कजरा : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत पीरीबाजार थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटना में 10 गरीब परिवार का आाशियाना राख हो गया. अगलगी की घटना में एक गाय व दो बकरी सहित तीन मवेशी की मौत हो गयी जबकि दो मवेशी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
इधर अंचलाधिकारी प्रेम कुमार व राजस्व कर्मचारी बासुकी प्रसाद ने घटनास्थल पर जाकर क्षति का आकलन किया. सीओ ने स्थानीय डीलर को सभी पीड़ित परिवारों को 25 किलो चावल व 25 किलो गेहूं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इधर ग्रामीणों का कहना है कि अग्निकांड में स्व राजेश सदा की पत्नी संजू देवी, मनोज सदा, धीरा सदा, संयोगी सदा, दिलीप सदा, जोगी सदा, बुदो सदा, गुजो सदा, माको सदा, ओपी सदा, बिच्छो सदा आदि की भी अगलगी में क्षति हुई है. एक ही घर में कुछ परिवार रहते थे.
एक अन्य अगलगी की घटना में रविवार को पीरीबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में विपीन यादव के बथान में अचानक आग लग जाने से एक गाय व बछड़ा सहित दो मवेशी झुलस गये. बथान में रखा अनाज सहित अन्य सामग्री भी अगलगी की भेंट चढ़ गयी. यहां तकरीबन 35 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति के क्षति का अनुमान है.
इस बाबत अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर क्षति का आकलन किया गया है.बरियारपुर मुसहरी में नौ परिवारों का घर जला है. ऐसे कई अन्य लोग भी अगलगी का शिकार होने का दावा कर रहे हैं. महेशपुर में भी बथान में आग लगी है. अग्निपीड़ित परिवार को तत्काल डीलर के माध्यम से 25-25 किलो चावल व गेहूं उपलब्ध कराने का निदेंश दिया गया है. डीलर के द्वारा तत्काल सभी परिवारों को पांच-पांच किलो खाद्यान्न दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें