7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या समाधान के लिए चेंबर के सदस्यों को दी गयी जिम्मेवारी

देवघर: संतालपरगना चेंबर अॉफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की एजीएम(एनुअल जेनरल मीटींग) अध्यक्ष विनोद कुमार सुल्तानिया की अध्यक्षता में होटल आम्रपाली क्लार्क इन में हुई. बैठक में आमसभा की कार्यवाही में लेखा-जोखा रखा गया. इसके अलावा एक घंटे का खुले सत्र में सदस्यों ने संगठन विस्तार, उनके सामने आ रही समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की. […]

देवघर: संतालपरगना चेंबर अॉफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की एजीएम(एनुअल जेनरल मीटींग) अध्यक्ष विनोद कुमार सुल्तानिया की अध्यक्षता में होटल आम्रपाली क्लार्क इन में हुई. बैठक में आमसभा की कार्यवाही में लेखा-जोखा रखा गया. इसके अलावा एक घंटे का खुले सत्र में सदस्यों ने संगठन विस्तार, उनके सामने आ रही समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की.

बैठक में चेंबर के सदस्यों को विभागवार जिम्मेवारी दी गयी, ताकि किसी भी व्यवसायी को संबंधित विभाग से कोई परेशानी हो तो वे लाइजनिंग करके उनकी परेशानी को दूर करने की पहल करेंगे. इस दौरान सदस्यों ने बिजली, वाणिज्य कर, इएसआइ, विभिन्न व्यावसायिक निबंधन, शहर में ट्रैफिक व गिरती विधि व्यवस्था के कारण असुरक्षा के माहौल पर चर्चा की. बैठक के अंत में अध्यक्षीय भाषण चेंबर के अध्यक्ष श्री सुल्तानिया ने दिया.

इससे पूर्व बैठक में स्वागत भाषण प्रमोद छावछरिया ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजन कुमार झा ने किया. बैठक में महासचिव आलोक कुमार मल्लिक, कोषाध्यक्ष राजन कुमार झा, राजेश राजपाल, पवन टमकोरिया, ललित झा, संजीव झा, अरुण साह, गुड्डू बंका, अरुण गुटगुटिया, मधुपुर नगर पर्षद अध्यक्ष संजय कुमार यादव सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें