23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालय शिफ्टिंग से बढ़ीं मुश्किलें

जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुके कलेक्ट्रेट भवन को गिरा कर नये भवन का निर्माण होना है. इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद कार्यालयों को बाहर शिफ्ट करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं. इससे कई विभागों की परेशानी बढ़ गयी है. कुछ को उपयुक्त जगह नहीं मिली रही है, तो कुछ को […]

जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुके कलेक्ट्रेट भवन को गिरा कर नये भवन का निर्माण होना है. इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद कार्यालयों को बाहर शिफ्ट करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं. इससे कई विभागों की परेशानी बढ़ गयी है. कुछ को उपयुक्त जगह नहीं मिली रही है, तो कुछ को ऐसी जगह मिल रही है, जहां पहुंचना लोगाें के लिए मुश्किल है.
वहीं, महिला हेल्पलाइन की परेशानी अलग है. फिलहाल बेली रोड में संचालित महिला हेल्पलाइन को कलेक्ट्रेट परिसर में शिफ्ट होने को कहा गया है.
पांच-छह महीने में फिर करनी होगी शिफ्टिंग : महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमीला कुमारी का कहना है कि जब मौजूदा कलेक्ट्रेट बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है तो ऐसे में वहां कार्यालय शिफ्ट करने का मतलब समझ में नहीं आता है. पांच-छह महीने में एक बार फिर वहां से कार्यालय शिफ्ट करने की नौबत आयेगी. गौरतलब है कि महिला हेल्पलाइन को मॉडल हेल्पलाइन बनाया जाना है.
इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक हजार वर्ग फीट में बने भवन में कार्यालय को शिफ्ट किया जाना है. इसके बावजूद अभी इसे मात्र दो कमरों के एसडीओ कार्यालय में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है.
रजिस्ट्री कार्यालय के लिए दस्तावेज सुरक्षित रखना चुनौती : कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर शिफ्ट किये जाने वाले कार्यालयों में जिला निबंधन कार्यालय भी शामिल है. इसके लिए ऐसी जगह की जरूरत है, जहां आम लोग आसानी से पहुंच सके. साथ ही रेकॉर्ड रूम में रखे बहुमूल्य दस्तावेजों को सुरक्षित रखना भी बड़ी चुनौती है. निबंधन कार्यालय के अनुसार नालंदा जिले के लाखों दस्तावेज भेजे जाने के बावजूद अब भी दस लाख से अधिक दस्तावेज रेकॉर्ड रूम में रखे हैं. प्रतिदिन हजारों लोग रजिस्ट्री , विवाह व अन्य जानकारियां लेने पहुंचते हैं.
जिला शिक्षा कार्यालय जायेगा सैदपुर : जिला शिक्षा कार्यालय को सैदपुर राष्ट्र भाषा परिषद में शिफ्ट किया जाना है. लोगों को अब शिक्षा से संबंधित कार्यों के लिए सैदपुर जाना होगा. ऐसे में लोगों विशेषकर बच्चों की परेशानी बढ़ जायेगी. अब तक एक ही परिसर में सभी कार्यालय होने से बच्चे शिक्षा से संबंधित जानकारी आसानी से ले पाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें