Advertisement
सामूहिक विवाह में एक हुए 11 जोड़े
समारोह. नसंमो के 16वें स्थापना दिवस पर सामूहिक विवाह का आयोजन खरौंधी (गढ़वा) : खरौंधा प्रखंड में आयोजित नवजवान संघर्ष मोरचा के 16वें स्थापना दिवस पर 11 गरीब व असहाय लड़कियों का सामूहिक विवाह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर संपन्न कराया गया. सभी नवविवाहित जोड़े भवनाथपुर […]
समारोह. नसंमो के 16वें स्थापना दिवस पर सामूहिक विवाह का आयोजन
खरौंधी (गढ़वा) : खरौंधा प्रखंड में आयोजित नवजवान संघर्ष मोरचा के 16वें स्थापना दिवस पर 11 गरीब व असहाय लड़कियों का सामूहिक विवाह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर संपन्न कराया गया. सभी नवविवाहित जोड़े भवनाथपुर विस क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के रहनेवाले हैं.
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के कार्यकारी केंद्रीय अध्यक्ष भगत दयानंद यादव, राजीव रंजन तिवारी, राजकेश्वर यादव, लवली आनंद व राजा सिंह ने सामूहिक रूप से पार्टी का झंडोत्तोलन कर की. तत्पश्चात मोरचा के नेताओं ने शहीद क्रांतिकारियों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की. इस मौके पर भगत दयानंद यादव ने कहा कि मोरचा ने स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही के प्रयास से डोमनी बराज निर्माण में अधिग्रहण किये गये भूमि के लाभुकों को 10 करोड़ रुपये मुआवजा भू अर्जन विभाग को दिलाने का काम किया. मार्च से इस बहुप्रतीक्षित सिंचाई योजना के नहर की खुदाई का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के अंत तक भवनाथपुर विस क्षेत्र के सभी गांव व टोलों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
उन्होंने कहा कि विरोधी कह रहे हैं कि भानु जेल में हैं, अब यहां चुनाव होगा. लेकिन वे क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि शीघ्र ही भानु प्रताप शाही जेल से रिहा होकर उनके बीच पहुंचेंगे और उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर क्षेत्र में विकास की नयी इबारत गढ़ेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हिफाजत अंसारी व संचालन लक्ष्मण राम ने किया. इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिलाध्यक्ष बबलू पटवा, पलामू जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह, केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पहाड़िया, जितेंद्र यादव, अरुण प्रजापति, बुद्धनाथ गुप्ता, संध्याकर विश्वकर्मा, ब्रह्मदत्त प्रसाद, सुनैना देवी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
परिणय सूत्र में बंधनेवाले जोड़े
मोरचा ने जिन गरीब व अनाथ 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया, उनमें खरौंधा के कूपा गांव की पूजा कुमारी का विवाह पलामू के सुनील सिंह के साथ किया गया. इसके अलावा केतार प्रखंड के धंगरडीहा गांव की अजीता की शादी भवनाथपुर के दिनेश सिंह के साथ, भवनाथपुर प्रखंड के कैलान की समुद्री कुमारी का विवाह इसी प्रखंड के घघरा निवासी योगेंद्र कोरवा के साथ, नगरऊंटारी के सुनीता का विवाह भंडरिया के विनय लकड़ा के साथ,
केतार के सिंहपुर गांव की प्रतिमा का विवाह मध्य प्रदेश के छोटेलाल के साथ, सगमा के पुतुर गांव के सोनी कुमारी का विवाह उत्तर प्रदेश के अजय लकड़ा के साथ, धुरकी के खाला गांव की पूजा कुमारी का विवाह इसी प्रखंड के परासपानी गांव निवासी जितेंद्र कोरवा के साथ, डंडई प्रखंड के पचौर निवासी फू ल कुमारी का विवाह धुरकी के चंद्रिका सिंह के साथ, रमना प्रखंड के चटनिया गांव निवासी कविता कुमारी का विवाह रमना के राजकुमार बियार के साथ, विशुनपुरा की रीता कुमारी का विवाह नगरऊंटारी के नागेंद्र कुमार के साथ व भवनाथपुर के मीना कुमारी का विवाह पलामू जिले के महेंद्र राम के साथ संपन्न कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement