Advertisement
समाधि स्थल पर अवैध निर्माण बंद करें
गुमला : खड़िया विकास समिति, गुमला की बैठक रविवार को चंदाली नीमटोली स्थित वीर शहीद तेलंगा खड़िया की समाधि स्थल के समीप हुई. बैठक में तेलंगा खड़िया के समाधि स्थल के विवादित मामले के निष्पादन के लिए समाधि स्थल पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करनेवाले पक्ष को भी बुलाया गया था. लेकिन, दूसरे पक्ष […]
गुमला : खड़िया विकास समिति, गुमला की बैठक रविवार को चंदाली नीमटोली स्थित वीर शहीद तेलंगा खड़िया की समाधि स्थल के समीप हुई. बैठक में तेलंगा खड़िया के समाधि स्थल के विवादित मामले के निष्पादन के लिए समाधि स्थल पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करनेवाले पक्ष को भी बुलाया गया था. लेकिन, दूसरे पक्ष से कोई भी व्यक्ति बैठक में शामिल नहीं हुआ.
बैठक के दौरान मौके पर गुमला पुलिस के जवान पहुंचे. जवानों ने बैठक के बारे में जानकारी ली और ऊपर के अधिकारियों को मामले से अवगत कराने की बात कहकर चले गये. इस पर बैठक में समाज के लोगों ने रोष प्रकट किया. कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस भेज कर परेशान किया जा रहा है. समाज के लोगों ने कहा कि समाधि स्थल पर अवैध निर्माण कार्य बंद करना होगा. तेलंगा खड़िया भारत देश के वीर स्वतंत्रता सेनानी थे.
देश की आजादी में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और अंगरेजों से लड़ाई करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. 1980 में अंगरेजों से लड़ाई के दौरान उनकी मौत हो गयी. उस समय तेलंग खड़िया के शिष्यों ने उनके मृत शरीर को अंगरेजों के हाथ नहीं लगने दिया और चंदाली में लाकर समाधि स्थल बनाया. कई वर्षो से वीर शहीद तेलंगा खड़िया के अनुयायी समाधि स्थल पर पूजा करते आ रहे हैं. लेकिन वर्तमान समय में इसी समाधि स्थल पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की जा रही है.
मौके पर असनी पंचायत के मुखिया अनिल कुजूर, पूर्व मुखिया गौरी किंडो, राजी पड़हा के खुदी भगत दु:खी, पंसस प्रभा बारला, वैशाखु इंदवार, राजेश खड़िया, राजू खड़िया, सुनील कुल्लू, देवेंद्र गोप, कलावती देवी, दिनेश खड़िया, बालगोविंद खड़िया, अनुज सोरेंग, सोमर केरकेट्टा, दिलु खड़िया, गुड्डु खड़िया, एतवा खड़िया, सुनीता खड़िया, अनिल कुजूर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement