Advertisement
कल माओवादी बंद
गुमला : दक्षिणी कोयल शंख जोन के सचिव शक्ति ने पालकोट में भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर संजय यादव उर्फ यतीन की पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने की घटना को फरजी बताया है. दूरभाष पर शक्ति ने कहा है कि पुलिस ने संजय को पकड़ कर गोली मारी है. उक्त घटना के विरोध में एक […]
गुमला : दक्षिणी कोयल शंख जोन के सचिव शक्ति ने पालकोट में भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर संजय यादव उर्फ यतीन की पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने की घटना को फरजी बताया है. दूरभाष पर शक्ति ने कहा है कि पुलिस ने संजय को पकड़ कर गोली मारी है.
उक्त घटना के विरोध में एक मार्च को झारखंड राज्य के गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, चतरा व गढ़वा जिला में बंद बुलाया गया है. बंद से आवश्यक सेवाएं अखबार गाड़ी, दवा दुकान व दूध की गाड़ी मुक्त रहेगी. शक्ति ने सभी बस मालिकों से बसों का परिचालन बंद रखने व दुकान नहीं खोलने की धमकी दी है. बंद का विरोध करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है.
माओवादियों ने जांच शुरू की : पालकोट के कांदेबेड़ा जंगल में 22 फरवरी को पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनाम माओवादी कमांडर संजय को मार गिराया था. माओवादियों ने उक्त घटना को फरजी मुठभेड़ बताया है. सचिव शक्ति ने कहा है कि संजय यादव की हत्या की जांच दक्षिणी कोयल शंख जोन कमेटी द्वारा करायी जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संजय का बदला लेने की तैयारी : भाकपा माओवादी बदला लेने की तैयारी में है. माओवादियों ने इसके लिए रणनीति भी बनायी है. 29 फरवरी व एक मार्च के बीच माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
शहादत दिवस मनाया गया : संजय यादव के मारे जाने के बाद भाकपा माओवादियों ने शहादत दिवस मनाया. वेदी के समीप फूल माला चढ़ाया. चैनपुर व पालकोट दोनों इलाकों में शहीद दिवस मनाया गया. इसमें कई माओवादी कमांडर शामिल हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement