इटखोरी : प्रखंड के कटुआ व पीतिज के बिरहोरों को पांच माह से चावल नहीं मिल रहा है, जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं कई बिरहोरों को अब तक राशन कार्ड भी नहीं मिला है.
उनलोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों के पास गुहार लगायी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कटुआ के नंदू बिरहोर, सुखदेव बिरहोर, उमेश बिरहोर, मीना बिरहोरिन, जट्टू बिरहोर ने कहा कि जब से नया नियम लागू हुआ है, तब से चावल नहीं मिल रहा है. पहले उन्हें मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत नि:शुल्क चावल मिलता था. जब से खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हुआ है, तब से कई बिरहोरों को राशन नहीं मिल रहा है. इस संबंध में बीडीअो तथा एमओ से संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.