18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय रेलवे 2016-17 में प्रतिदिन 7 किमी ट्रैक बिछाएगी

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे 2016-17 में प्रतिदिन 7 किलोमीटर ट्रैक बिछाएगी. पिछले छह साल से इसका औसत 4.3 किलोमीटर प्रतिदिन है. इस अभियान के अगले वित्त वर्ष 2017-18 में और रफ्तार पकडने की उम्मीद है. उसके बाद प्रतिदिन 13 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी. 2018-19 में इसे बढ़ाकर 19 किलोमीटर प्रतिदिन किया जाएगा. रेल […]

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे 2016-17 में प्रतिदिन 7 किलोमीटर ट्रैक बिछाएगी. पिछले छह साल से इसका औसत 4.3 किलोमीटर प्रतिदिन है. इस अभियान के अगले वित्त वर्ष 2017-18 में और रफ्तार पकडने की उम्मीद है. उसके बाद प्रतिदिन 13 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी. 2018-19 में इसे बढ़ाकर 19 किलोमीटर प्रतिदिन किया जाएगा. रेल मंत्रालय सूत्रों के अनुसार रेलवे ने रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए एक कार्रवाई योजना बनाई है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नए ट्रैक को बिछाना, पुराने को बदलना तथा लाइनों को दोहरा या तिहरा करना यातायात भीड़भाड़ को कम करने के लिए जरुरी है. इस बीच, बेरहमपुर, ओडिशा से मिली खबरों के अनुसार रेल बजट में राज्य के गंजम जिले में वैगन विनिर्माण कारखाने के लिए सिर्फ 1,000 करोड रुपये के आवंटन से इस परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर संदेह पैदा हो गया है.
तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने 2011-12 में इस कारखाने की घोषणा की थी. उसके बाद से हर साल इसके लिए काफी कम आवंटन किया गया. प्रस्तावित परियोजना का क्रियान्वयन सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) में किया जाना है. मंत्रालय ने इसके लिए 100 एकड़ जमीन मांगी है. वहीं ओडिशा सरकार ने इसके लिए 101 एकड़ जमीन की पहचान की है, लेकिन इसका जमीनी काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि केंद्र इस परियोजना को लेकर गंभीर नहीं है. ऐसे में इसके क्रियान्वयन को लेकर संदेह है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें