कोलकाता: हिंदी डॉक्यूमेंटरी फीचर ‘बेस्टसेलर’ निर्देशित करने वाले सुमन मोइत्रा ने कहा कि फिल्म शहर में एशिया के सबसे बडे रेड लाइट जिले सोनागाछी पर आधारित है और इसमें यहां के बाशिंदों की कहानी है.दो महीने से ज्यादा समय में यहां की तंग गलियों कूचों में इसकी शूटिंग हुई. ‘
ओमकारा’ में विशाल भारद्वाज को असिस्ट कर चुके मोइत्रा ने कहा, ‘‘बेस्टसेलर थ्रिलर फार्मेट में बनायी गयी है. यह रेड लाइट इलाके में कोठी मालकिन और उनकी लेखिका बहन की काल्पनिक कहानी पर आधारित है जिसे मजबूरी में देह व्यापार के धंधे में आना पडता है.‘’ उन्होंने कहा कि ‘बेस्टसेलर’ पूरे देश में 26 फरवरी को 1,000 थियेटरों में रिलीज हुई और अब इसे वैश्विक महोत्सवों में भेजा जाएगा.