11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

875 शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला अधर में

मामले को ले प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया था धरना वार्ता में डीएसइ ने दिया था कार्यवाही का आश्वासन गिरिडीह : जिले में 875 शिक्षकों के प्रोन्नति का मामला खटाई में पड़ गया है. प्रोन्नति संबंधी मामले के निष्पादन को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीते नवंबर माह में 11 दिनों तक पुराना जेल […]

मामले को ले प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया था धरना

वार्ता में डीएसइ ने दिया था कार्यवाही का आश्वासन

गिरिडीह : जिले में 875 शिक्षकों के प्रोन्नति का मामला खटाई में पड़ गया है. प्रोन्नति संबंधी मामले के निष्पादन को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीते नवंबर माह में 11 दिनों तक पुराना जेल परिसर के प्रांगण में अनवरत धरना दिया था.

इस दौरान शिक्षक संगठन के नेताओं ने कहा था कि जिले में ग्रेड वन से ग्रेड टू में 450, ग्रेड टू से ग्रेड तीन में 150, ग्रेड तीन से ग्रेड चार में 240 व ग्रेड सात से ग्रेड आठ में 35 शिक्षकों को पिछले पांच वर्षों से प्रोन्नति नहीं मिली है. प्रोन्नति से वंचित रहने के कारण शिक्षकों को प्रति माह हजारों रुपये का घाटा सहना पड़ रहा है. धरना के क्रम में शिक्षक संगठन की डीएसइ से वार्ता भी हुई थी. वार्ता में डीएसइ महमूद आलम ने एक सप्ताह के अंदर प्रोन्नति संबंधी मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक यह मामला अधर में लटके होने से शिक्षकों में रोष है.

डीसी से मिलेगा संघ का प्रतिनिधिमंडल : इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव मैनेजर प्रसाद सिंह ने कहा कि अब शिक्षकों को डीसी से उम्मीदें हैं. डीसी ही शिक्षकों के प्रोन्नति संबंधी मामले का निष्पादन कर उनका कल्याण कर सकते हैं. कहा कि शीघ्र ही संघ का एक शिष्टमंडल डीसी से मिलेगा और उन्हें प्रोन्नति संबंधी मामले से अवगत कराया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि जिले में करीब 35 ऐसे शिक्षक हैं, जो प्रधानाध्यापक बनने की अहर्ता रखते हैं, लेकिन उन्हें भी आज तक प्रोन्नति नहीं मिली है और वे स्कूलों में कनीय शिक्षक के रूप में काम कर रहे है. इस मामले को भी डीसी के समक्ष रखा जायेगा.

स्थापना समिति की बैठक में रखा जायेगा मामला : डीएसइ : डीएसइ महमूद आलम ने कहा कि शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में इस मामले को प्रमुखता से रखा जायेगा. जो शिक्षक अहर्ता प्राप्त करते हैं, उन्हें हर हाल में प्रोन्नति का लाभ दिलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें