सासाराम : रोहतास जिले में कुछ युवकों ने इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है. इंटर की परीक्षा देने आयी एक युवती से युवकों ने गैंगरेप किया है. घटना के बाद से युवती अस्पताल में बेहोश पड़ी है वहीं दूसरी ओर परिजनों की हालत खराब है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रीगांव की है. जानकारी के मुताबिक इंटर की परीक्षा देने आयी युवती को युवकों ने जबरन मुंह बंद कर नहर में ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया है.
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. युवती को नहर में बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी युवक फरार हो गये. बाद में परिजनों ने जब उसे ढूंढा तो वह नहर में क्षत-विक्षत अवस्था में मिली है. परिजनों ने युवती को सदर अस्पताल मेंभरती कराया है. घटना के बाद से गुस्साये परिजनों ने थाने को इसकी सूचना दी उसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवती
से पूछताछ की है. डॉक्टरों ने पुलिस को हालात में सुधार हो जाने के बाद पूछताछ करने देने की बात कही है. फिलहाल युवती अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही है. वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.