20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कटारा की मां की हो सकती है हत्या!

नयी दिल्ली : नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव को पेरोल पर रिहा किए जाने के मामले में पीडित की मां नीलम कटारा ने दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष आशंका जतायी है कि अगर उनके बेटे की हत्या के दोषी विकास को पैरोल पर रिहा किया जाता है तो उनकी ‘‘हत्या” की जा सकती […]

नयी दिल्ली : नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव को पेरोल पर रिहा किए जाने के मामले में पीडित की मां नीलम कटारा ने दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष आशंका जतायी है कि अगर उनके बेटे की हत्या के दोषी विकास को पैरोल पर रिहा किया जाता है तो उनकी ‘‘हत्या” की जा सकती है. विकास की याचिका पर विरोध जताते हुए उन्होंने कहा कि हत्या के दोषी यादव को बिना किसी छूट के 30 साल की जेल की सजा सुनाई गई और उन्होंने दोषी के किसी और देश फरार होने की भी आशंका जताई.

उत्तर प्रदेश में अपनी पैतृक संपत्ति बेचने के लिए दो हफ्ते की पेरोल की मांग वाली विकास की याचिका का विरोध जताते हुए पीडित की मां ने न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल के समक्ष एक हलफनामा दर्ज कराया है. नीलम ने कहा कि अब जबकि उच्चतम न्यायालय ने विकास यादव की ‘विशेष अवकाश याचिका’ पर फैसला सुनाया है और नीतीश कटारा की हत्या का दोषी पाते हुए उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा है, ऐसे मामले में शिकायतकर्ता होने के नाते उन्हें डर है कि अगर याचिकाकर्ता :विकास: जमानत पर बाहर आता है तो वह उनकी और अन्य महत्वपूर्ण गवाहों की हत्या करा सकता है. अदालत ने मामले में नीलम की याचिका पर विकास को जवाब दाखिल करने के लिए नौ मार्च की तारीख तय की है.

विकास की पेरोल याचिका पर अदालत ने 27 जनवरी को नोटिस जारी कर नीलम से जवाब मांगा था जिसके जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं. पिछले साल दोषी के 93 वर्षीय दादा की एंजीयोप्लास्टी के मद्देनजर उनसे मिलने के लिए उच्चतम न्यायालय ने विकास को सात दिन की पेरोल की इजाजत दी थी. गौरतलब है कि पांच फरवरी, 2015 को उच्च न्यायालय ने नीतीश हत्या मामले में विकास और उसके चचेरे भाई विशाल यादव की सजा आजीवन कारावास से बिना किसी छूट के 25 साल तक बढा दी और मामले में सबूत नष्ट करने के लिए अतिरिक्त पांच साल की भी सजा सुनाई.

इसके अलावा, उच्चतम न्यायालय ने यादव के परिचित सुखदेव यादव उर्फ पहलवान की भी आजीवन कारावास की सजा की अवधि बढाकर बिना किसी छूट 20 साल कैद की सजा की. इन तीनों को 16-17 फरवरी, 2002 की दरम्यानी रात में बिजनेस एक्जेक्यूटिव एवं आईएएस अधिकारी के बेटे नीतीश कटारा को अगवाकर उसकी हत्या करने के मामले में निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इन तीनों को नीतीश कटारा और भारती के बीच का प्रेम संबंध पसंद नहीं था. दो अप्रैल, 2014 को उच्चतम न्यायालय ने मामले को ‘‘ऑनर किलिंग” बताया और निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा. पिछले साल अगस्त में उच्चतम न्यायालय ने मामले में विकास और अन्य की सजा बरकरार रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें