Advertisement
अनुमंडल कार्यालय को घेरा
डेहरी ऑन सोन : शहर से सटे बस्तीपुर गांव के लोगों का शनिवार को नाला निर्माण व जलजमाव को लेकर आक्रोश फूट गया और वह सैकड़ों की संख्या में अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर कार्यालय का घेराव किये. हालांकि, ग्रामीण जब अपनी समस्या को ले कर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे उस समय एसडीओ अपने कक्ष में नहीं […]
डेहरी ऑन सोन : शहर से सटे बस्तीपुर गांव के लोगों का शनिवार को नाला निर्माण व जलजमाव को लेकर आक्रोश फूट गया और वह सैकड़ों की संख्या में अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर कार्यालय का घेराव किये.
हालांकि, ग्रामीण जब अपनी समस्या को ले कर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे उस समय एसडीओ अपने कक्ष में नहीं थे. ग्रामीणों की कार्यपालक दंडाधिकारी अखिलेश्वर शर्मा से मुलाकात हुई. उन्होंने गांववालों को शांत कराया और इस की सूचना एसडीओ को दी. इसकी जानकारी मिलते ही पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल के आश्वासन के बाद ग्रामीणों वहां से हटे.
इस दौरान लोगों ने कहा कि नाला की समस्या को ले कर अधिकारी से ले कर सांसद तक गुहार लगाया गया, लेकिन सभी जगह से आश्वासन ही मिला. नाला के अभाव में गांव में घरों के गांदा पानी बाहर गली में जमा हो रहो है. इसके कारण संक्रमण से होने वाली बीमारियां फैल रही है. दर्जनों लोगों की मौत भी हो चुकी है. लेकिन अधिकारी या नेता इस पर ध्यान ध्यान नहीं दे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement