10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन शिकायतें दूर करने वाला पहला राज्य बनेगा बिहार

विधानमंडल : राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम का जवाब सीएम ने विस में बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बिहार जन शिकायतों के निबटारे में देश का पहला राज्य बनेगा. यह योजना मई में शुरू होगी. पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शिकायतों का निवारण करने वाला देश का पहला राज्य बिहार बनेगा. […]

विधानमंडल : राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम का जवाब
सीएम ने विस में बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बिहार जन शिकायतों के निबटारे में देश का पहला राज्य बनेगा. यह योजना मई में शुरू होगी.
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शिकायतों का निवारण करने वाला देश का पहला राज्य बिहार बनेगा. हर विभाग की जन शिकायतों के निबटारे के लिए जिला और प्रखंडों में शिकायत निवारण केंद्र खोले जायेंगे. जन शिकायतों का निबटारा एक सप्ताह से पंद्रह दिनों के अंदर होगा. इसकी मॉनीटरिंग के लिए वरीय अधिकारियों की टीम बनायी जा रही है.
मई में यह योजना सूबे में लांच हो जायेगी. सीएम शनिवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि अापराधिक मामलों में कार्रवाई को लेकर उनके ऊपर किसी का दवाब नहीं है. अब डीजीपी कार्यालय में चौबीस घंटे पुलिस कंट्रोल रूम कार्य करेगा. इसमें तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की डयूटी लागयी जायेगी.
भी आदमी इस कंट्रोल रूम को किसी भी अपराध की सूचना दे सकेगा व उस पर त्वरित कार्रवाई होगी . संबोधन के दौरान विपक्ष की कुरसियां खाली रहीं. विपक्ष की ओर से सिर्फ वामदल के सदस्य सदन में माैजूद थे.
करीब एक घंटे 35 मिनट के अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अप्रैल से सूबे में शराबबंदी भी लागू होगी. पहले देसी शराबबंदी, फिर विदेशी शराबबंदी लागू होगी. उन्होंने कहा कि सरकार हर घर में शौचालय, घर-घर में सप्लाई लाइन से पानी और घर-घर बिजली भी पहुंचायेगी. सूबे के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट-कार्ड दिया जायेगा. बिहार में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 13 प्रतिशत ही है, हम 50 प्रतिशत हासिल करने का टॉरगेट ले कर चल रहे हैं. उच्च शिक्षा के लिए सभी वर्ग के छात्रों को चार-चार लाख रुपये का ऋण दिया जायेगा.
यही नहीं, छात्रों के बीच बुनियादी स्कील भी डेवलप करेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि महागंठबंधन की सरकार की इन योजनाओं के पूर्ण होने पर तरह-तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं, किंतु हम घबराने वालों में नहीं हैं, दृढ़ इच्छा शक्ति से इस मिशन को पूरा करेंगे.
नीतीश ने कहा िक अपराध नियंत्रण के लिए सभी जिलों में बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. पुलिस थानों में आपराध अनुसंधान और विधि व्यवस्था मेंटेनेंस के लिए अलग-अगर विंग बनाया जायेगा. वरीय पुलिस पदधिकारियों व पुलिसकर्मियों के बीच समन्वय बनाने के लिए व्यापक स्तर पर काम होंगे. एसपी को माह में कम-से-कम दो बार पुलिस-लाइन में जाना होगा. वरीय पुलिस अधिकारियों को ‘जनता-दरबार’ भी लगाना होगा. ऊपर-से-नीचे तक पुलिस व्यवस्था दुरुस्त होगी. बिहार पुलिस को अपना हेलीकॉप्टर मुहैय्या कराया जायेगा.
धान खरीद में पीछे नहीं
सीएम ने कहा कि धान अधिप्राप्ति के मोरचे पर भी हम पीछे नहीं हैं. पिछले वर्ष 5. 54 मीटरिक टन ही धान की अधिप्राप्ति हुई थी, इस वर्ष 6. 85 लाख मीटरिक टन हुई है. हम पैक्सों को मजबूत बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने धान अधिप्राप्ति मद में अभी तक 2058 करोड़ रुपये नहीं दिये हैं.
उन्होंने विपक्ष से पैसे दिलवाने की अपील की. कपड़ा पर टैक्स लगाने के सरकार कि निर्णय को आज भी उन्होंने सही करार दिया. उन्होंने कहा कि 500 रुपये प्रति मीटर से आधिक कीमत वाले कपड़ोें अौर दो हजार के आधिक कीमत वाली साड़ियों पर ही वैट लगाया गया है. उसी तरह 500 रुपये प्रति किलो से अधिक कीमत वाली मिठाइयों पर ही वैट लगाया गया है.
‘लव जिहाद’, ‘घर वापसी’, ‘गौ-मांस’ और ‘देश भक्ति’ को राजनीतिक जुमले के रुप में इस्तेमाल करती है भाजपा : मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाबाजी करने में भाजपा की कोई सानी नहीं है. चुनाव के वक्त वह कभी ‘लव जिहाद’ और ‘घर वापसी’, तो कभी ‘गौ-मांस’ और ‘देश भक्ति’ का जुमला उछालती है. भाजपा का मदर संगठन आरएसएस ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा भी लिया था क्या? तिरंगा बनाने में क्या आरएसएस की कोई भूमिका भी रही थी? हां, आज वह तिरंगा लहराने में सक्रिय जरूर हो गया है.
उन्होंने कहा कि हैदराबाद में क्या हुआ? पटियाला कोर्ट में जिस ढंग से कन्हैया पर हमला बोला गया, क्या वह मंगल-राज का प्रतीक है. कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिराने में बड़ा रोल निभाने वाली भाजपा आज उनकी जयंती मनाने का दावा कर रही है. इन दिनों वह संत रविदास और भीम राव आंबेडकर की जयंती भी मनाने लगी है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण की समीक्षा किये जाने की इन दिनों दलील दे रहे हैं. उनका वश चले, तो वे आरक्षण के ही समाप्त कर देंगे. देश भाजपा-आरएसएस की इस शरारत को कभी बरदाश्त नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार को फंसाने के लिए वीडियो-टेप के साथ छेड़-छाड़ की गयी. हिटलर का फासिज्म क्या था? उसी के रास्ते पर आरएसएस चल रहा है. आरएसएस राष्ट्रवादी नहीं, संघवादी है. देश को तोड़ने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की संघ को कोशिशों को देश कभी बरदाश्त नहीं करेगा. भाजपा के नेता व केंद्रीय मंत्री इन दिनों जेएनयू प्रकरण, ईश निंदा और महिषासुर की चर्चा कर रहे हैं. विधान सभा चुनाव में मेरे, लालू प्रसाद और कांग्रेस के बारे में भाजपा ने क्या-क्या नहीं कहा? असत्य का सहारा ले कर भाजपा देश के बरगलाने पर उतारू है. सच तो यह है कि केंद्र सरकार आर्थिक मोरचे पर पूरी तरह विफल रही है. केंद्र सरकार ‘नॉमिनल-ग्रोथ’ की बात कर रही है, किंतु वास्तविक ग्रोथ की वह चर्चा नहीं कर रही. देश की जनता को आंकड़ों के भ्रम-जाल में वह फंसा रही है.
अपराध पर बोले मुख्यमंत्री, नहीं होगा कोई समझौता
विधायक के खिलाफ चलेगा स्पीडी ट्रायल
मुख्यमंत्री ने रेप के आरोपित राजद विधायक का नाम लिये बिना कहा कि इस पर विपक्ष नाहक हंगामा कर रहा है. विपक्ष जानता है कि मैं किसी के दबाव में नहीं आने वाला हूं.
विधायक की तलाश में लगातार छापेमारी हो रही है. आखिर कहां छुपेंगे वे? इस प्रकरण को ले कर लगातार धर-पकड़ हो रही है, पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच करायी गयी है. विपक्ष को खुलासा करना चाहिए कि कहां किसे कौन बचा रहा है? उन्होंने कहा कि जब यह बात कही गयी कि पीड़िता की मेडिकल जांच नहीं करायी गयी तो तत्काल डीजीपी, डीआइजी और आइजी से बात की गयी. जब सारी बातें सामने आयीं तो मुख्य सचिव को वहां के एसपी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.
अपराध का आंकड़ा लगातार घट रहा
सीएम ने कहा कि विपक्ष विधि व्यवस्था की स्थिति बदतर होने का आरोप लगा रहा है पर बिहार में अपराध का रेशियो लगातार घट रहा है. 2012 में 3366 अपराध की घटनाएं हुई थीं, किंतु 2015 में यह घट कर 3178 हो गयी हैं. 2014-15 में हत्या की घटनाओं के मामले में बिहार 12 वें स्थान पर है, जबकि छत्तीसगढ़ और हरियाणा सबसे ऊपर है.
डीजीपी कार्यालय में काम करेगी हेल्प लाइन
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस को तय समयसीमा में अब कार्रवाई करनी होगी. आपराधिक मामलों की शिकायतें लोग सीधे डीजीपी कार्यालय हेल्प लाइन से दर्ज करा सकेंगे. हर कॉल रिकॉर्ड होगा. मामले को ले कर क्या कार्रवाई हुई, यह भी रिकॉर्ड होगा. थानों में जितने पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी, उतने की पोस्टिंग होगी. हेल्प लाइन सेवा 24 घंटे चालू रहेगी.
सभी जिलों में चलेगा वाहन चेकिंग अभियान
सीएम ने कहा कि किस-किस की सुरक्षा में कहां-कहां कितने होम- गार्ड दिये जायेंगे, इसके भी मानक बनाये जा रहे हैं. वाहन चेकिंग अभियान तो अभी सिर्फ राजधानी पटना में चलाया गया है, इसे अन्य जिलों में भी चलाया जायेगा.
सीएम का एलान
जिला और प्रखंडों में खोले जायेंगे शिकायत निवारण केंद्र
सप्ताह से 15 दिनों के अंदर होगा शिकायतों का निबटारा
डीजीपी कार्यालय में चौबीस घंटे पुलिस कंट्रोल रूम कार्य करेगा
एक अप्रैल से सूबे में शराबबंदी हर हाल में लागू होगी
जिलों में बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे
हर घर में शौचालय, सप्लाइ लाइन से पानी और बिजली भी पहुंचायेगी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें