Advertisement
बाजार में घुसा ट्रक, पांच की मौत
तीन गंभीर, बासंती हाइवे के पगलाहाट बाजार की घटना कोलकाता : भरे बाजार में एक अनियंत्रित ट्रक के घुस जाने से कुचल कर पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना भागड़ इलाके के बासंती हाइवे पर पागलाहाट बाजार की है. यहां रविवार रात नौ बजे के करीब […]
तीन गंभीर, बासंती हाइवे के पगलाहाट बाजार की घटना
कोलकाता : भरे बाजार में एक अनियंत्रित ट्रक के घुस जाने से कुचल कर पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना भागड़ इलाके के बासंती हाइवे पर पागलाहाट बाजार की है. यहां रविवार रात नौ बजे के करीब कोलकाता की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाजार में घुस गया.
इस दौरान वहां मौजूद आठ से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गये. इसमें मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई अन्य घायल हो गये. इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें चित्तरंजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. ट्रक के धक्के से कई दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. घटना के बाद ट्रक चालक फरार होने में कामयाब हो गया. घटना के कारण इलाके में तनाव व शोक का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement