23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ 11 लाख 85 हजार रुपये का हुआ सेटलमेंट

मुख्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित लोग व अधिवक्ता साहिबगंज : राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश पांडे ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर आठ बैंचों का गठन कर उभय पक्षकारों की सुलह पर 293 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही एक करोड़ 11 लाख 85 हजार […]

मुख्य न्यायिक पदाधिकारी

उपस्थित लोग व अधिवक्ता
साहिबगंज : राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश पांडे ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर आठ बैंचों का गठन कर उभय पक्षकारों की सुलह पर 293 मामलों का निष्पादन किया गया.
साथ ही एक करोड़ 11 लाख 85 हजार 115 रुपये के राजस्व का सेटलमेंट किया गया. मौके पर श्री पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को कानूनी मान्यता दी गयी है.
इस अदालत के माध्यम से परिवहन, रेल, बैंक, विद्युत, वन विभाग आदि अन्य सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया जाता है. श्री पांडे ने कहा कि बड़े बकायेदारों की वारंट की सर्विस नहीं हुई है. वैसों की अब खैर नहीं. मंच का संचालन एसडीजेएम अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया. अवसर पर स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष कुमार विजय सिंह, सदस्य एके श्रीवास्तव, बच्चन प्रसाद श्रीवास्तव, रेलवे जेएम एमएम त्रिपाठी, प्रशिक्षु जेएम मनोज इंदवार, एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक ओमकांत तिवारी, संघ के सचिव विजय कुमार कर्ण, डीके सिंह, रंजन सिंह, गौतम सिंह, के अलावा अन्य अधिवक्ता व न्याय प्रार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें