भगवानपुरहाट : राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत निर्मित नये तालाबों का पंडित के रामपुर में जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया एवं मार्गदर्शन दिया.
Advertisement
जिला मत्स्य पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
भगवानपुरहाट : राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत निर्मित नये तालाबों का पंडित के रामपुर में जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया एवं मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि यह एक अनूठा पहल है. चवर की बेकार पड़ी भूमि का सदुपयोग कृषि के लिए हो रहा है. रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं. […]
उन्होंने कहा कि यह एक अनूठा पहल है. चवर की बेकार पड़ी भूमि का सदुपयोग कृषि के लिए हो रहा है. रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं. पर्यावरण का संतुलन भी हो रहा है. खाद्य सुरक्षा के लिए प्रोटोन का सस्ता स्वरूप मिल रहा है. राजस्व संग्रह का एक अच्छा माध्यम है. मत्स्यपालन से सतत रोजगार मिल रहा है. उन्होंने महमदपुर स्थित सहनी मत्स्य बीज सह बिक्री केंद्र पर बन रहे हेचरी का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुक्षाव दिया गया.
प्रखंड के गोविंदापुर में भी मत्स्यपालन मदन महतो के तालाब का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिये गये. मत्स्यपालन में भगवानपुर प्रखंड के लोगों द्वारा किये गये कार्यों पर उन्होने खुशी जाहिर की. इस अवसर पर सिरीश कुमार, जयप्रकाश नारायण सिंह, झुना पांडे आदि लोग उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement