11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाषा व संस्कृति ही हमारी पहचान

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बिरदह पंचायत के फालदोहा गांव में न्यू यंग स्टाइल क्लब के तत्वावधान में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेला का उदघाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. इस अवसर पर श्री महतो ने कहा कि कमेटी द्वारा मेला का आयोजन कर भाषा […]

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बिरदह पंचायत के फालदोहा गांव में न्यू यंग स्टाइल क्लब के तत्वावधान में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेला का उदघाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. इस अवसर पर श्री महतो ने कहा कि कमेटी द्वारा मेला का आयोजन कर भाषा और संस्कृति को संरक्षण करने का सराहनीय प्रयास कर रही है. भाषा और संस्कृति ही हमारी पहचान है.

मेला लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम करता है.

उन्होंने कहा कि युवा संगठित होकर अपनी संस्कृति को बचायें. भाजपा सरकार केंद्र और राज्य में बेहतर कार्य कर रही है. गरीबों को उनका हक और अधिकार मिल रहा है. सरकार का प्रयास है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंचे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना और योजना बनाओ अभियान जैसे कई कल्याणकारी योजनाएं पारित की है.
आने वाले दिनों में क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा. मौके पर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, सुशील शर्मा, शंभू मल्लिक, साधन मल्लिक, चंदन महतो, प्रद्युत महतो, क्लब के अध्यक्ष पार्थो महतो, गुरू पद महतो, कैलाश महतो, कार्तिक महतो, चुनाराम मुर्मू, शंभू मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे. शाम को बंगाल के कालाकारों ने मनोरमा विचित्रानुष्ठान का आयोजन किया . 28 फरवरी को बुगी वुगी डांस धमाका का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें