11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देना महिलाओं के लिए आसान

चाईबासा : राज्य प्राथमिक संघ के बैनर तले शनिवार को जिला महिला नेटवर्क डिस्ट्रिक्ट लीडरशीप स्किल फॉर वूमेन लीडर्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष नीला नाग ने कहा कि आज महिला हर क्षेत्र में आगे हैं. बच्चों में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देना एक शिक्षिका के लिए आसान है. […]

चाईबासा : राज्य प्राथमिक संघ के बैनर तले शनिवार को जिला महिला नेटवर्क डिस्ट्रिक्ट लीडरशीप स्किल फॉर वूमेन लीडर्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष नीला नाग ने कहा कि आज महिला हर क्षेत्र में आगे हैं. बच्चों में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देना एक शिक्षिका के लिए आसान है.

कार्यशाला में राज्य संघ के महासचिव योगेंद तिवारी ने कहा कि शिक्षण व्यवस्था में महिला शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण स्थान है. महिला हर क्षेत्र में अगर अपनी योग्यता का समुचित उपयोग करें. इससे बच्चों की पढ़ाई में गुणवत्ता आएगी. मौके पर मौजूद सदर के बीइइओ विपिन लाल दास ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को अधिकांश समय विद्यालय को देना होगा. हाल के दिनों में देखा गया है
कि सरकारी स्कूलों से पढ़े बच्चों ने जेपीएसएसी उत्तीर्ण किया है. इससे यह साबित होता है कि सरकारी स्कूल के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए, तो वो हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करेंगे.
कार्यशाला में संघ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष अशोक राम, महासचिव उपेंद्र प्रसाद, राज्य महिला नेटवर्क सदस्य शशिकला पूर्ति, नूर डाडेल, कृष्णा देवगम, मंगलेश पाठक, शाहिद अनवर, सविता मिंज, सरिता पूर्ति, मुक्तिरानी सावैंया, सरीका कुंटिया, गीता प्रधान, सेतेंग बुढ़, पुरुषोत्तम दास, शांतिप्रिय बलमुचु, कांता बरजो, वीरेंद्र सोय, जहांगीर आलम, मासूम परवीन, रेणुबाला गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें