Advertisement
1200 क्विंटल धान जब्त
गढ़वा : कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा के गोदाम में रखे गये 2700 बोरा धान को प्रशासन ने कालाबाजारी का मानते हुए अधिग्रहीत कर लिया है. वहीं इस मामले में धान क्रय केंद्र के प्रभारी अनिल कुमार को दोषी मानते हुए उन पर कार्रवाई के लिए एफसीआइ को लिखा गया है. साथ ही बाजार समिति […]
गढ़वा : कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा के गोदाम में रखे गये 2700 बोरा धान को प्रशासन ने कालाबाजारी का मानते हुए अधिग्रहीत कर लिया है. वहीं इस मामले में धान क्रय केंद्र के प्रभारी अनिल कुमार को दोषी मानते हुए उन पर कार्रवाई के लिए एफसीआइ को लिखा गया है.
साथ ही बाजार समिति के सचिव राकेश सिंह को शो कॉज किया गया है. उल्लेखनीय है कि बाजार समिति में धान क्रय केंद्र संचालित किया जा रहा था. इसी के बगल में स्थित बाजार समिति के गोदाम में 2700 बोरा धान(करीब 1200 क्विंटल) रखा हुआ पाया गया था. इस धान के विषय में बाजार समिति प्रबंधन का कहना था कि उन्होंने यह गोदाम धान क्रय केंद्र पर धान रखने के लिए आवंटित कर दिया था. वहीं, धान क्रय केंद्र का कहना था कि उन्हें न तो यह गोदाम दिया गया है, न धान उसने खरीदी है.
इसे कालाबाजारी का मानते हुए 28 जनवरी को विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, जिप अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष रेखा चौबे, उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी की उपस्थिति में गोदाम को सील कर दिया गया. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद धान को जिला प्रशासन ने अधिग्रहीत कर लिया है.
मामले में धान क्रय केंद्र के प्रभारी अनिल कुमार को कालाबाजारी करने का दोषी मानते हुए कार्रवाई करने के लिए एफसीआइ रांची को लिखा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब आने पर बाजार समिति सचिव पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement