14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी के काफिले पर अंडे और टमाटर फेंके गये, जांच के आदेश

कानपुर : भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रहमणयम स्वामी के काफिले पर आज कथित तौर पर कांग्रेसियों की ओर से अंडे और कूडा फेंके जाने के मामले की शिकायत भाजपा नेताओं ने एसएसपी शलभ माथुर से की है जिन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. गौरतलब है कि आज सुबह 11 बजे स्वामी वैश्विक […]

कानपुर : भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रहमणयम स्वामी के काफिले पर आज कथित तौर पर कांग्रेसियों की ओर से अंडे और कूडा फेंके जाने के मामले की शिकायत भाजपा नेताओं ने एसएसपी शलभ माथुर से की है जिन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं.

गौरतलब है कि आज सुबह 11 बजे स्वामी वैश्विक आतंकवाद कश्मीर के संबंध में एक संगोष्ठी को संबोधित करने शहर के अन्य भाजपा नेताओं के साथ सर्किट हाउस से काफिले के रूप में नवाबगंज के वीएसएसडी कालेज जा रहे थे. तभी शहर के व्यस्त नरौना चौराहे पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री और अन्य कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनका जुलूस रोकने की कोशिश की.

उनके जुलूस पर टमाटर, कूड़ा, अंडे और काला रंग फेंके. स्वामी की गाड़ के शीशे चढ़े हुये थे. उन्हें कोई चोट नहीं आयी. उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने हल्का लाठी चार्ज करके कांग्रेसी नेताओं को भगा दिया गया. इस प्रयास में कुछ कांग्रेसी नेताओं को मामूली चोटें भी आयी. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद स्वामी के काफिले के साथ चल रहे भाजपा शहर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पूरी जानकारी देने के बावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये.

उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं एडीएम सिटी अविनाश सिंह को इस बारे में जानकारी दी थी लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के इंतजाम नहीं हुये. उन्होंने कहा कि इस बाबत एसएसपी शलभ माथुर को शिकायत की गयी है और उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिये है. वह इसकी शिकायत पीएमओ से भी करेंगे. उधर एसएसपी माथुर ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिये गये है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें