22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू विवाद, वकीलों का हमला आपातकाल का ‘‘शातिर री.प्ले”” : येचुरी

नयी दिल्ली : जेएनयू विवाद को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए माकपा नेता सीताराम येचुरी ने आज कहा कि आपातकाल के दौरान जो कुछ हुआ था, यह उसका ‘‘अधिक शातिर री.प्ले” है. माकपा नेता ने आरोप लगाया कि ध्रुवीकरण विभाजन और बाबरी मस्जिद विध्वंस से कहीं ज्यादा बदतर हो चुका है. येचुरी ने सीएनएन…आईबीएन […]

नयी दिल्ली : जेएनयू विवाद को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए माकपा नेता सीताराम येचुरी ने आज कहा कि आपातकाल के दौरान जो कुछ हुआ था, यह उसका ‘‘अधिक शातिर री.प्ले” है. माकपा नेता ने आरोप लगाया कि ध्रुवीकरण विभाजन और बाबरी मस्जिद विध्वंस से कहीं ज्यादा बदतर हो चुका है.

येचुरी ने सीएनएन…आईबीएन से कहा ‘‘जो भी हो लेकिन री प्ले उससे कहीं ज्यादा शातिर है जो कि आपातकाल में हुआ था. आपातकाल में मुझे गिरफ्तार किया गया था और अदालत ले जाया गया था. लेकिन मुझ पर और हम लोगों पर अदालत कक्ष में हमला नहीं किया गया था .” वह जेएनयूएसयू नेता कन्हैया कुमार की कैमरे पर नजर आई नई गवाही का संदर्भ दे रहे थे. देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए कन्हैया ने कैमरे पर गवाही में कहा कि 17 फरवरी को जब उसे पटियाला हाउस अदालत परिसर ले जाया गया तो उसे वकीलों की पोशाक पहने लोगों ने पुलिस के सामने पीटा, धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उसे चोट लगी.
येचुरी ने इस बात पर फिर चिंता जताई कि सरकार एक आम आधार नहीं चाहती. उन्होंने कहा, ‘‘वह धु्रवीकरण चाहती है. देश के विभाजन के समय और बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय जैसा धु्रवीकरण था आज वह उससे कहीं ज्यादा बदतर है.” इंदिरा गांधी के शासन काल में देखे गए परिदृश्य से तुलना करते हुए येचुरी ने कहा कि सरकार की नीतियों की हरेक खिलाफत के लिए तब विदेशी हाथ पर दोष मढा जाता था.
येचुरी ने कहा ‘‘अब 40 साल बाद आधुनिक भारतीय गणराज्य की सरकार एक बार फिर विदेशी हाथ का रुख करती है. हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि विपक्ष और विदेशी वित्तपोषित गैर सरकारी संगठन उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि यह विरोधियों के खिलाफ :भाजपा द्वारा: नफरत का अभियान चलाना है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा भाकपा नेता डी राजा के खिलाफ विवादित बयान देने वाले कुछ भाजपा नेताओं की निंदा करते हुए येचुरी ने कहा ‘‘वह नफरत फैला रहे हैं. वह वास्तव में राष्ट्र विरोधी हैं.” कटाक्ष करते हुए येचुरी ने कहा ‘‘आप (भाजपा और आरएसएस) महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को राष्ट्रवादी नायक कह कर महिमा मंडित करते हैं और मैं राष्ट्रविरोधी हूं”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें