इसके बाद फिर बारिश शांत हो गई. शुक्रवार सुबह से ठंड और शाम में ही मौसम में उमस भरा था. आसमान में बादल और घना होने लगा. पहले तेज हवा शुरू हुई, इसके बाद आंधी के चलने लगी. फिर ओले पड़े. जैसे ही आंधी की रफ्तार में थोड़ी कमी आयी, वैसे ही बारिश काफी तेज शुरू हो गयी. इस ओला और बारिश से आम और लीची बड़े मंजर को नुकसान हुआ है.
लेकिन, आम के छोटे मंजर को फायदे की उम्मीद है. हालांकि गेहूं को नुकसान होने की संभावना है. आगे के दिनों में भी आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि उत्तर बिहार में अभी बादल छाये रहेंगे. कई और जगहों पर बारिश हो सकती है.