11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”प्रसाद” से गया व ”हृदय” से होगा बोधगया का सर्वांगीण विकास

बोधगया :गया व बोधगया में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी की योजना के अनुसार विष्णुपद मंदिर को प्रसाद, महाबोधि मंदिर को हृदय व बुद्धिस्ट सर्किट (बोधगया, राजगीर, नालंदा, वैशाली व विक्रमशिला) का स्वदेश दर्शन योजना से सर्वांगीण विकास किया जायेगा. पिछले वर्ष अगस्त महीने में बिहार दौरे पर आये […]

बोधगया :गया व बोधगया में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी की योजना के अनुसार विष्णुपद मंदिर को प्रसाद, महाबोधि मंदिर को हृदय व बुद्धिस्ट सर्किट (बोधगया, राजगीर, नालंदा, वैशाली व विक्रमशिला) का स्वदेश दर्शन योजना से सर्वांगीण विकास किया जायेगा. पिछले वर्ष अगस्त महीने में बिहार दौरे पर आये पीएम ने राज्य के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी. इसी पैकेज में प्रसाद, हृदय व स्वदेश दर्शन योजनाओं को शामिल किया गया है. ये बातें दो दिवसीय दौरे पर बोधगया पहुंचे केंद्रीय पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी ने प्रेसवार्ता में कहीं.
मीडियाकर्मियों से बातचीत करने के दौरान केंद्रीय पर्यटन सचिव ने कहा कि प्रसाद योजना में गया समेत देश के 13 शहरों को लिया गया है. इसके तहत गया के विष्णुपद मंदिर के विकास के लिए 4.38 करोड़ खर्च किया जायेगा. डूडा (गया) के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने इस योजना के कार्यों को 30 अप्रैल तक पूरा कर लेने का आश्वासन दिया है. श्री जुत्त्शी ने कहा कि हृदय योजना के तहत बोधगया के विकास के लिए 34 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसमें बड़ी-बड़ी चार योजनाओं को लिया गया है. हर योजना करीब आठ-नौ करोड़ रुपये की होगी.
आतंकी हमलों से नहीं प्रभावित होंगे पर्यटक
हाल के वर्षों में ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे आतंकी हमलों से विदेशी पर्यटकों के प्रभावित होने के सवाल पर केंद्रीय पर्यटन सचिव ने कहा कि आंतकी हमलों का पर्यटकों की संख्या पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. पर्यटन मंत्रालय के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2015 में 80 लाख विदेशी भारत घूमने आये, जबकि 145 करोड़ देसी पर्यटकों ने ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया. यह आंकड़े पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी अधिक है. उन्होंने कहा कि आतंकी हमलों को गंभीरता से लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां आतंकी हमलों से निबटने में लगी हैं और ठोस कार्रवाई भी की जा रही है. पर्यटन मंत्रालय ने टॉल फ्री नंबर 1363 से जुड़े अधिकारियों निर्देश दिया है कि अगर उन्हें आतंकी हमलाें या आपराधिक गतिविधियों की की जानकारी मिले, तो उसे तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दें, ताकि समय रहते ठोस कार्रवाई की जा सके.
बोधगया में बनेंगे कन्वेशन सह कल्चरल सेंटर व म्यूजियम
केंद्रीय पर्यटन सचिव ने बताया कि बो धगया में कन्वेशन सह कल्चरल सेंटर व म्यूजियम खोलने पर सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गयी है. इस पर बिहार सरकार के पर्यटन सचिव हरजीत कौर व गया डीएम कुमार रवि से भी चर्चा हो गयी है. पर्यटन सचिव श्रीमती कौर ने आश्वस्त किया है कि वह मार्च में ही प्रस्ताव लेकर नयी दिल्ली जायेंगी. लेकिन, वह आज ही इस प्रस्ताव पर पर्यटन मंत्रालय की ओर से मुहर लगा देते हैं. अब सिर्फ बिहार सरकार के प्रस्ताव का इंतजार है.
बोधगया में बनेगा रिंग रोड भी
पर्यटकों को बोधगया आने व जाने की सहूलियत व बोधगया में पर्यटकों की लक्जरी बसों की पार्किंग की समस्या को लेकर केंद्रीय पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी ने बोधगया में रिंगरोड बनाने की घोषणा की है. साथ ही लाइट एंड साउंड सिस्टम से संबंधित शो के मामले में केंद्रीय संयुक्त सचिव डॉ प्रीति श्रीवास्तव व डीडीसी संजीव कुमार को निर्देश दिया है. पर्यटन सचिव ने बुद्धिस्ट सर्किटों में शामिल बोधगया, राजगीर, नालंदा, वैशाली व विक्रमशिला के जाने वाले रास्तों में पर्यटकों के लिए अत्याधुनिक शौचालयों का प्रबंध करने पर भी निर्णय लिया. बोधगया में एक मेडिटेशन पार्क बनाने के सुझाव पर भी पर्यटन सचिव ने अपनी सहमति जतायी. उन्होंने बताया कि पर्यटकों को पहले वीजा लेने में काफी कठिनाई होती थी. अब केंद्र सरकार नियमों में लचीलापन अपनाया है और ई-वीजा की फैसिलिटी पर्यटकों को दी गयी है. इससे घर बैठे 150 देशों के पर्यटक ऑन-लाइन वीजा ले सकते हैं.
एयरपोर्ट पर खुलेगा पर्यटन मंत्रालय का इन्फाॅर्मेशन सेंटर
श्री जुत्शी ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर पर्यटन मंत्रालय का इन्फाॅर्मेशन सेंटर खुलेगा. बोधगया में मौजूद पर्यटन मंत्रालय के रीजनल डायरेक्टर व गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर को निर्देश दिया गया है कि मार्च के पहले सप्ताह से इन्फार्मेशन सेंटर शुरू किया जाये. इस सेंटर से देश-दुनिया से आनेवाले पर्यटकों को हर प्रकार की जानकारी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें