दिल्ली-लखनउ : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘नीरजा’ को दर्शकों से खूब वाहवाही लेट रही है. ऐसे में दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकारों ने ‘नीरजा’ को कर मुक्त घोषित कर दिया है. फिल्म में सोनम के अलावा शाबना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं.
वर्ष 1986 में हुए पैन एम विमान के अपहरण के दौरान 350 यात्रियों को बचाते हुए अपनी जान गंवाने वाली युवा विमान परिचारिका नीरजा भानोट के जीवन पर बनी इस फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेत्री सोनम कपूर ने निभाया है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि फिल्म को कर मुक्त करने का निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा. उन्होंने ट्वीट किया ‘नीरजा को कर मुक्त करने के आदेश दिए गए. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा.’
Have ordered to make movie Neerja tax-free. Decison to be implemented with immediate effect. @sonamakapoor #NeerjaBhanot @AzmiShabana
— Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2016
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी यह घोषणा ट्विटर के जरिये की. उन्होंने लिखा ‘नीरजा फिल्म अब उप्र में कर मुक्त होगी.’ 19 फरवरी को रिलीज हुई ‘नीरजा’ को गुजरात और महाराष्ट्र में पहले ही कर मुक्त किया जा चुका है.
Neerja, the movie will be tax free in UP.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 26, 2016
राम माधवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शबाना आजमी, शेखर रविजानी, जिम सार्ब और योगेन्द्र टीकू प्रमुख भूमिकाओं में हैं.