11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरिंदे पति ने नव विवाहिता को महानंदा नदी में फेंका

कोचाधामन : बीती रात कोचाधामन थाना अंतर्गत मस्तान चौक समीप बहादुरगंज-किशनगंज पथ पर स्थित महानंदा पुल से पति द्वारा अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से महानंदा नदी में फेंक कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी तरह अपनी जान बचाते हुए महानंदा नदी से निकल […]

कोचाधामन : बीती रात कोचाधामन थाना अंतर्गत मस्तान चौक समीप बहादुरगंज-किशनगंज पथ पर स्थित महानंदा पुल से पति द्वारा अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से महानंदा नदी में फेंक कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी तरह अपनी जान बचाते हुए महानंदा नदी से निकल कर खुशबू बेगम(काल्पनिक नाम) बगलबाड़ी गांव के अशोक यादव के घर जा पहुंची,

जहां उसने आपबीती ग्रामीणों को सुनायी. उसकी व्यथा सुन गांव वालों के रोंगटे खड़े हो गये. पीड़िता ने बताया कि लगभग 6 माह पूर्व उसके दरिंदे पति ने उसे अपने प्रेम जाल में फांस कर बारसोई में उससे शादी रचायी. इमरान आलम पिता मौलवी आबिद हुसैन ग्राम चुनावारी थाना कोचाधामन निवासी शादी के बाद मुझे अपने साथ दिल्ली ले गया. विगत कई दिनों पूर्व वापस वह मुझे दिल्ली से बारसोई ले आया. उसके बाद मेरा पति कोचाधामन थाना

अंतर्गत अपनी मौसी के घर लेकर आया. वहां से वापस लौटने के क्रम में मेरे पति ने मेरी हत्या करने की नीयत से मुझे बल पूर्वक धक्का देकर महानंदा पुल से नीचे नदी में धकेल दिया. मैंने किसी तरह अपनी जान बचायी. पीड़िता के मुताबिक अभी वह पांच माह की गर्भवती है और उसे अपने और होने वाले बच्चे के भविष्य की चिंता सताये जा रही है. पूरा मामला अभी बगलबाड़ी पंचायत के अधीन ही बताया जा रहा है. हालांकि कोचाधमन पुलिस इस घटना से अनभिज्ञता प्रकट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें